Jai Jawan Awas Yojna: भारतीय सरकार भारतीय सैनिकों के लिए बहुत सी सुविधाएं देती हैं. सरकार वर्तमान में कार्यरत सैनिकों को तो वहीं सेवानिवृत्ति सैनिकों को भी काफी सुविधाएं देती है. उनके लिए कई स्कीम चलाती है. तो देश के अलग-अलग राज्यों में भी राज्य सरकारें सैनिकों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीमें लेकर आती हैं. हरियाणा सरकार ने प्रदेश के जवानों के लिए जय जवान आवास योजना शुरू करेगी.


इस आवास योजना के जरिए सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सस्ती दर पर घर दिए जाएंगे. बता दें इससे पहले भी हरियाणा में सैनिकों के लिए फ्लैट्स की एक स्कीम लाई गई थी. जिसे बाद में बंद करना पड़ा. लेकिन जय जवान आवास योजना बड़े स्तर पर लागू की जाएगी. इसके संकेत हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में भी दिए हैं. जानें स्कीम की पूरी जानकारी. 


इन जवानों को मिलेगा लाभ


हरियाणा राज्य ने पिछले कुछ सालों में देश को काफी ज्यादा जवान दिए हैं. फिलहाल भारतीय सेवा में हरियाणा के  89,239 सक्रिय जवान है. हरियाणा सरकार ने अब सेना में सक्रिय जवानों और सेवानिवृत्ति जवानों के लिए जय जवान आवास योजना लागू करने का ऐलान किया है. इस योजना के जरिए सरकार जवानों को घर मुहैया करवाएगी.


राज्य सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के ही जवानों को मिल पाएगा. इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन जवानों को मिलेगा जिनके पास पहले से कोई घर मौजूद नहीं है. जिन जवानों के पास पहले से कोई घर मौजूद होगा उन्हें इस स्कीम के तहत लाभान्वित नहीं किया जाएगा. बता दें अभी योजना के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: देश के किस एक्सप्रेस-वे पर लगता है सबसे ज्यादा टोल टैक्स? जान लीजिए अपने काम की बात


जवानों के लिए वीर उड़ान योजना भी लाएगी सरकार


हरियाणा सरकार जय जवान आवास योजना के अलावा राज्य के जवानों के लिए वीर उड़ान योजना भी लाने की तैयारी में है. इस योजना के तहत राज्य के सेवानिवृत्ति सैनिकों को बिज़नेस ट्रेनिंग और स्किल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. योजना में पूर्व सैनिकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 50 हजार रुपये भी भेजे जाएंगे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पूर्व सैनिकों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के मौके मिल पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज? जान लीजिए क्या हैं तरीके


अग्निवीरों को मिलेगी सरकारी नौकरी


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के अग्नि वीरों के लिए भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ही इस बात को लेकर कहा था कि वह हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी देंगे. और अब दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि प्रदेश के जितने भी अग्नि वीर ने सबको सरकारी नौकरी दी जाएगी इसके साथ ही उन्हें 5 साल तक के लिए 10 लाख रुपये तक का बिना ब्याज लोन भी दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: पीएफ अकाउंट वालों को 60 साल बाद कितनी मिलती है पेंशन? जान लीजिए क्या हैं नियम