Jalpaiguri Train Accident: आज भारत में एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी ने एक यात्रियों से भरी ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते भयंकर हादसा हो गया हादसे में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है तो वही 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मालगाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ फिलहाल राहत का कार्य जारी है.
इसी बीच हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमें बताया गया है हादसे के बाद 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तो वहीं कई रूटों में बदलाव किया गया है. अगर आप भी इस रूट से सफर करने की सोच रहे हैं. तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिए. चलिए जानते हैं किन ट्रेनों को किया गया है रद्द देखते हैं पूरी लिस्ट.
हादसे के बाद रद्द की गई ट्रेनें
पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच हुए हादसे के बाद रेलवे की सर्विसेज पर प्रभाव पड़ा है. हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों को रद्द किया है. तो वहीं न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी जंक्शन से बागडोगरा और अलुआबाड़ी रोड के लिए कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. भारतीय रेलवे रूट को ठीक करने में जुड़ गई है. लेकिन जब तक यह रूट ठीक नहीं हो जाता तब तक यात्रियों को थोड़ा परेशानी का सामना करना होगा. हादसे के बाद रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है रद्द.
इन 19 ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन नंबर 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24
ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
ट्रेन नंबर 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24
ट्रेन नंबर 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24
ट्रेन नंबर 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
ट्रेन नंबर 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
ट्रेन नंबर 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस 17.06.24
ट्रेन नंबर 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस 17.06.24
इन ट्रेनों का बदला गया है रूट
हादसे से पहले ही कई ट्रेनें अपने सफर के लिए निकल चुकी थी. इसलिए अब उनका रूट बदल गया है. ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी बागडोगरा अलुआबाड़ी रोड के रूट पर चलाई जाएगी. तो वही ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी इसी रूट पर चलाई जाएगी. 16 जून को अगरतला से चली ट्रेन नंबर 01666 अगरतला रानी कमलापति स्पेशल भी इसी रूट से चलेगी.
इसके अलावा 16 जून को ही चलीं इन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. जिनमें ट्रेन नंबर 12377 सियालदह न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 06105 नागर कोविल डिब्रूगढ़ स्पेशल, ट्रेन नंबर 20506 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं. तो वहीं 17 जून को चली ट्रेन नंबर 22301 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का अभी रूट बदल गया है
यह भी पढ़ें: नार्मल एसी या इनवर्टर एसी कौनसा होता है फायदेमंद, खरीदें से पहले जान लें ये बातें