Jeevan Pramaan Patra: अगर आप पेंशन योजनाओं के लाभार्थी हैं, तो आपको हर महीने पेंशन का लाभ पाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life certificate) जमा करना बेहद आवश्यक है. जीवन प्रमाण जमा नहीं करने पर आप पेंशन फंड (Pension Fund) का लाभ नहीं उठा पाएंगे. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Digital Life certificate Online) और ऑफलाइन तरीके से जमा किया जा सकता है. लाइफ सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन तरीके से बैंक या योजना के पोर्टल पर जाकर जमा करा सकते हैं.
पेंशन पाते रहने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र देना होता है. एक साल पूरा होने के बाद, लास्ट डेट की जानकारी नहीं होने पर आप जीवन प्रमाण पत्र जमा करने से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में आप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करके पेंशन पाना जारी रख सकते हैं.
क्या होता है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनर्स के लिए यह एक डिजिटल सर्टिफिकेट है, जिसमें पेंशन का लाभ लेने वाले लोगों की बाॅयोमैट्रिक और फिजिकल जानकारी आधार कार्ड के अनुसार ही होती है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आईटी एक्ट के तहत वैलिड सर्टिफिकेट है. यह पेंशनर्स के जीवित रहने का प्रमाण है, जिसके आधार पर ही पेंशन का लाभ हर महीने दिया जाता है.
जीवन प्रमाण मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें
जीवन प्रमाण की वेबसाइट के अनुसार, मोबाइल पर जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://jeevanpramaan.gov.in पर जाएं.
- अब ईमेल आईडी, कैप्चा दर्ज करें और डाउनलोड करने पर सहमति दें.
- इसके बाद ईमेल पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करने पर क्लिक करना होगा.
- ईमेल पर आए लिंक पर क्लिक करके आप apk फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को डाउनलोड और इसका स्टेटस कैसे चेक करें
प्रमाण आईडी डाउनलोड होने के बाद आप इस लिंक पर क्लिक करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. आप PDF वर्जन में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. जीवन प्रमाण जनरेशन के लिए आपके पास आधार नंबर या VID होना अनिवार्य है.
जीवन प्रमाण कब हो सकता है रिजेक्ट
जीवन प्रमाण की वेबसाइट के अनुसार, प्रमाण पत्र रिजेक्ट होने की स्थिति में पेंशन देने वाली संस्था से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने में अगर आप गलत जानकारी देते हैं, तो यह रिजेक्ट किया जा सकता है और आपको दोबारा से सही जानकारियों के साथ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें