जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
Plot Near Jewar Airport: यमुना विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के करीब आवासीय प्लॉट योजना शुरू की है. अगर आप जेवर एयरपोर्ट के पास में घर बनाना चाहते हैंय तो जल्दी कीजिए. आवेदन की यह तारीख है आखिरी.
Plot Near Jewar Airport: साल 2024 के अंत तक नोएडा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है वह तैयार हो जाएगा. यानी उस पर फ्लाइट्स का आवागमन चालू हो जाएगा. इसके साथ ही नोएडा की तस्वीर बदल जाएगी और वहां रहने वाले लोगों की तकदीर. क्योंकि अगर अभी किसी को बाहर ट्रैवल करना होता है. तो उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आना होता है और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद उनके लिए यह समस्या समाप्त हो जाएगी.
हाल ही में यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट योजना शुरू की है. जिसमें तकरीबन 80000 लोग प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन जमा कर चुके हैं. और वही इसमें से तकरीबन 30000 लोगों ने प्लॉट की कुल कीमत का 10% हिस्सा भी जमा कर दिया है. अगर आपका भी प्लान है जेवर एयरपोर्ट के पास में घर बनाने का तो फिर जल्दी कीजिए. आवेदन की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक.
5 अगस्त है आखिरी तारीख
यमुना विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22d में साथ अलग-अलग कैटेगरी में 361 प्लाॅटों के लिए यह योजना शुरू की गई है. यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के द्वारा बताया गया है. 5 जुलाई से शुरू हुई इस योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है. यानी अभी कोई आवेदन करना चाहता है तो उसके पास एक दिन का ही मौका बचा है. वरना वह जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के सुनहरे मौके से चूक जाएगा.
पहले 10% कीमत देनी होगी
योजना में भले ही कुछ दिन बाकी हैं. लेकिन इसमें 80000 के ऊपर फॉर्म खरीदे जा चुके हैं. तो इसके साथ ही तकरीबन 30,000 से ज्यादा आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा होने वाली राशि का 10% हिस्सा भी जमा कर दिया है. बता दें हर अलग वर्ग के लिए 10% राशि के लिए अलग से क्राइटेरिया तय किए गए हैं. इसके साथ ही योजना में जिन लोगों के पास अभी रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे नहीं है उन्हें प्राधिकरण द्वारा आइसीआइसीआइ बैंक के साथ किये गये समझौते के तहत लोन मिल सकता है. जो बाद में किस्तों में चुकाया जा सकता है.
20 सितंबर को होगा ड्रॉ
यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत एक लाख तक रजिस्ट्रेशन होने की संभावना जताई गई है. सभी आवेदकों की किस्मत का बॉक्स 20 सितंबर को ओपन होगा. यानी इस आवासीय योजना का ड्रॉ 20 सितंबर को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लाडली बहनों के खाते में कब आएंगे 1500 रुपये? जान लें ये जरूरी बातें