CM Maiyya Samman Yojna: सरकार महिलाओं के लिए आए दिन नई नई योजनाओं का आगाज करती रहती है, और पुरानी योजनाओं का विस्तार करने के लिए भी कदम उठाती रहती है. ऐसे में सरकार महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना लेकर आई है जिसके चलते झारखंड सरकार महिलाओं को साल के 12000 हजार रुपये देने जा रही है. इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के साथ साथ वित्तीय सहायता प्रदान करना भी है. यह योजना महिलाओं को निरंतर सहायता प्रदान करने, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कारगर साबित होगी!

झारखंड सरकार महिलाओं के लिए चला रही योजना

आपको बता दें कि योजना के तहत सरकार इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को 12 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेगी और यह धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएगी. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को समृद्ध बनाना है. इस योजना का पैसा हर महीने की 15 तारीख को सरकार महिलाओं के खाते में डालेगी. इस योजना के लिए 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं पात्र होंगी. झारखंड सरकार का महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग इस योजना का प्रबंध करता है. योजना के लिए 37 लाख से ज्यादा महिलाएं पहले से ही आवेदन कर चुकी हैं.

अब इन जिलों को मिलने जा रहा योजना का लाभ

पलामू प्रमंडल ( मोदिनीनगर) 22 अगस्त 2024 से शुरू
उत्तरी छोटा नागपुर ( हजारी बाग) 24 अगस्त से शुरू हो चुकी
संताल परगना (दुमका)  27 अगस्त से मिलेगा लाभ
कोल्हान प्रमंडल ( चाईबासा) 28 अगस्त से मिलने लगेगा लाभ
दक्षिणी छोटा नागपुर ( रांची) 30 अगस्त से मिलेगा लाभ

इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
राशन कार्ड की फोटोकॉपी

आपको बता दें कि जो महिलाएं किसी भी राशन कार्ड पर पंजीकृत नहीं है, वे अपने पति या फिर पिता के राशन कार्ड का उपयोग कर सकती हैं.

 

योजना का नाम मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना
लाभ किसे मिलेगा राज्य की पात्र महिलाओं को
कुल रूपये हर साल 12 हजार रुपये
किश्त की तारीख हर महीने की 15 तारीख
किस राज्य को मिलेगा लाभ झारखंड
आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in

इस तरह करें आवेदन

योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. वहां से आपको एक आवेदन पत्र प्राप्त होगा जिसमें आवश्यक जानकारी भर कर आंगन बाड़ी ऑफिस में ही जमा करना होगा. मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम है, जो उन्हें ज्यादा स्वतंत्र और सुरक्षित जीवन जीने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: ऐसे यूज करें मांझी लड़की बहिन योजना का पैसा, महाराष्ट्र की महिलाएं हो जाएंगी करोड़पति!