Kashmir Uber Shikara Booking: हर साल देश-दुनिया से लाखों की संख्या में टूरिस्ट कश्मीर घूमने आते हैं. पिछले साल की बात की जाए तो तकरीबन 35 लाख टूरिस्ट कश्मीर घूमने गए थे. जो भी कश्मीर जाता है. वह कश्मीर की डल झील की सैर पर जरूर जाता है. यह मीठे पानी की झील 18 किलोमीटर में फैली है. इसके चारों ओर खूबसूरत पहाड़ियां हैं. इसीलिए जो भी सैलानी कश्मीर जाता है.
वह डल झील जाकर शिकारा की सवारी जरूर करता है. जम्मू-कश्मीर की यात्रा बिना डल झील जाए और बिना शिकारा की सैर किए पूरी हो ही नहीं सकती. अब आपको शिकारा की सवारी करने में और सहूलियत होगी. क्योंकि जिस उबर एप के जरिए आप दिल्ली एनसीआर में कैब बुक करते हैं. उससे आप कश्मीर की डल झील में शिकारा भी बुक कर सकेंगे.
डल झील के लिए उबर से बुक करें शिकारा
पहले जब कोई कश्मीर की डल झील घूमने जाता था. तो वहां उसे डल झील जाकर के शिकारा चलाने वालों से मिलाना पड़ता था. रेट को लेकर नेगोशिएशन करनी पड़ती थी. तब जाकर कहीं शिकारा बुक हो पाती थी. इस में लोगों का काफी टाइम भी चला जाता था.
यह भी पढे़ं: अगर PAN 2.0 के लिए अप्लाई नहीं किया तो कितना जुर्माना लगेगा? जानें लें हर नियम
लेकिन अब आप कश्मीर में उबर ऐप का इस्तेमाल करके शिकारा बुक कर पाएंगे. कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उबर की ओर से यह सर्विस शुरू की गई है. आप ऑनलाइन जैसे उबर ऐप से कोई कैब बुक करते हैं. ठीक उसी तरह कश्मीर में डल झील की सैर के लिए आप शिकारा भी बुक कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: थाईलैंड घूमने का क्रिसमस स्पेशल ऑफर, IRCTC दे रहा है 6 दिन का ये शानदार पैकेज
15 दिन पहले की जा सकती है बुकिंग
इतना ही नहीं अगर आपका पहले से ही कश्मीर जाने का प्लान बन चुका है. तो आप उबर ऐप से डल झील घूमने के लिए शिकारा की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं. उबर की ओर से आपको 15 दिन पहले प्री बुकिंग की सुविधा दी जाती है. बता दें उबर से शिकारा बुक करने के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. उबर की इस सर्विस से कश्मीर में यकीनन पर्यटन को बढ़ावा जरूर मिलेगा.
यह भी पढे़ं: कैंसिल हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम की लॉन्चिंग, जानें अब किस तारीख को शुरू हो सकती है योजना