Badrinath Kedarnath Dham Bus Service: चारधाम की यात्रा बेहद पवित्र यात्रा मानी जाती है. हर साल लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारों धाम की यात्रा पर जाते हैं. चारों धामों में बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम यात्रा का बहुत महत्व होता है. हिंदू धर्म में यह धाम बेहद पवित्र हैं. 


इस महीने इन धामों की पवित्र यात्रा के कपाट खुल चुके हैं. दिल्ली से केदारनाथ धाम की दूरी 295 किलोमीटर है. तो वहीं दिल्ली से बदरीनाथ धाम की दूरी लगभग 549 किलोमाटर की है. चलिए आपको बताते हैं.  बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के लिए आपको सबसे आसानी से बस कहां से मिल सकती है. 


हरिद्वार और ऋषिकेश से मिलेगी बस


अगर आप दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा करने के विचार में है तो आप दिल्ली से पहले हरिद्वार जा सकते हैं. इसके लिए आपको बड़ी ही आसानी से ट्रेन मिल जाएगी. लगभग 5 घंटे के अंदर ही आप ट्रेन के जरिए दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जाएंगे. हरिद्वार से केदारनाथ धाम की दूरी की बात की जाए तो यह करीब 123 किलोमीटर है. आपको बड़ी ही आसानी से हरिद्वार से केदारनाथ धाम के लिए बस सेवा मिल जाएगी. अगर आप बस द्वारा सफर नहीं करना चाहते तो आपके यहां कैब सर्विस में मिल जाएगी.


आप अकेले या फिर परिवार के साथ यहां से कैब बुक करके भी जा सकते हैं. जहां हरिद्वार से केदारनाथ पास है तो वहीं बद्रीनाथ थोड़ी-थोड़ी पर स्थित है. बद्री नाथ यात्रा करने के लिए आपको लगभग 11 से 12 घंटे लगते हैं. हरिद्वार से बद्रीनाथ की दूरी की बात की जाए तो यह तकरीबन 316 किलोमीटर है. इसलिए आप हरिद्वार के बजाए अगर ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए बस लेते हैं तो आपको कम समय लगत है. ऋषिकेश से बद्रीनाथ की दूरी लगभग 286 किलोमीटर है. 


कितना लगता है किराया?


हरिद्वार से केदारनाथ के लिए आपको बड़ी ही आसानी से प्राइवेट और सरकारी बसें मिल जाएंगी. केदारनाथ के लिए हरिद्वार से बस के किराए की बात की जाए तो यह 1000 रुपये के आसपास होता है. वहीं अगर आप पर्सनल कैब बुक करके जाते हैं तो यह किराया 5000 रुपये तक हो सकता है. केदार नाथ पहुंचने के लिए गौरीकुंड 17 किमी का पैदल रास्ता है. वहां के लिए घोड़े या फिर हेलिकाॅप्टर बुक करना पड़ती है. 


बद्रीनाथ के लिए अगर बस किराए की बात की जाए तो हरिद्वार और ऋषिकेश से लगभग बराबर ही किराया लग जाता है. दोनों जगहों से आपको 1000 रुपये से 1500 रुपये तक चुकाने पड़ जाते हैं. कैब का एक तरफा किराया 5000 रुपये से 8000 रुपये तक हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Voting: दिल्ली में वोटिंग के दिन इन लोगों को नहीं मिलेगी छुट्टी, पहले ही जान लें ये नियम