आजकल हर बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन देखने को मिलेगा. कुछ माता-पिता ऐसे होते हैं, जो बच्चों को कम उम्र में ही मोबाइल, लैपटॉप जैसी चीज लाकर दे देते हैं. कई बार इन गैजेट की वजह से बच्चे आपकी अकाउंट डिटेल शेयर कर देते हैं और इससे आपके अकाउंट से पैसे कटने का डर बना रहता है. इससे आपका बच्चा गलत संगत में भी उतर सकता है. कुछ बच्चे इंटरनेट के जरिए पोर्न देखने लग जाते हैं, जिससे कम उम्र में ही गलत राह पर चलने का खतरा बढ़ जाता है. 


गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन को करें ऑन


आप भी अपने बच्चों को एडल्ट कंटेंट से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको एंड्रॉयड के गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन को ऑन करना होगा. ऐसा करने पर अगर आपका बच्चा किसी गलत ऐप, गेम या वेबसाइट को डाउनलोड करता है, तो इस पर रोक लग जाएगी. इससे आप बेफिक्र होकर बच्चों को मोबाइल चलाने के लिए दे सकते हैं.


PIN सेट करें


आप बच्चों के फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर setting पर क्लिक करें, इसके बाद आपको Parental control के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको एक PIN सेट करना होगा. एक बार PIN सेट होने के बाद आप इसका जिक्र अपने बच्चों से ना करें. इस PIN की मदद से आप हर कैटेगरी के लिए उम्र के आधार पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. 


सोशल मीडिया पर भी करें सेटिंग


इसके अलावा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर भी पैरेंटल कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है. आप इन एप्स पर जाकर Parental control ऑन कर सकते हैं, इससे आप अपने बच्चों की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकेंगे और उन्हें गलत चीज देखने पर रोक सकेंगे. इन सब सेटिंग की मदद से आप आसानी से बच्चों को गलत कंटेंट देखने से रोक सकते हैं और उन पर नजर रख सकते हैं. यही नहीं आप इन सब चीजों से अपने बच्चों को दूर रखने के लिए थर्ड पार्टी ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- किसी को भूल से भी कहा मोटा या बौना तो हो सकती है जेल, जानें बॉडी शेमिंग को लेकर क्या है नियम