(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Egg Buying Tips: अंडे खरीदते वक्त इस बात का जरूर रखें ख्याल, नहीं होगा नुकसान
Egg Buying Tips: ठंड के मौसम में अगर आप अंडा खाते हैं तो आपको आप भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता रहता है. लेकिन अंडा तभी ज्यादा फायदेमंद होता है जब वह फ्रेश हो या फिर वह सही अंडा हो.
Egg Buying Tips: उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का मौसम चल रहा है. इस मौसम में लोग ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं. जिनसे शरीर को गर्मी मिले. साथ ही एनर्जी और प्रोटीन भी मिले. प्रोटीन की बात की जाए तो अंडे में भरपूर मात्रा प्रोटीन होती है. तो वहीं यह शरीर को गर्मी भी देता है. ठंड के मौसम में अगर आप अंडा खाते हैं. तो आपके शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता रहता है. लेकिन अंडा तभी ज्यादा फायदेमंद होता है. जब वह फ्रेश हो या फिर वह सही अंडा हो. मार्केट में आजकल नकली अंडे भी बेचे जा रहे हैं. अंडा खरीदते समय किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान आइए जानते हैं.
अंडा खरीदते समय इन चीजों का रखें ध्यान
अंडा खाने से शरीर को प्रोटीन मिलता है. लेकिन वह तभी सही मात्रा मिल पाएगा. जब आपने सही और फ्रेश अंडा खरीदा होगा. सही अंडा कैसे खरीदना है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अंडा खरीदने को लेकर जानकार बताते हैं कि आपको उस दुकान से ही अंडा खरीदना चाहिए जहां पर अंडों को फ्रिज में रखा जाता है. यानी कि जो लोग खुले में अंडा बेचते हैं वहां से आपको अंडा खरीदने से बचना चाहिए. अंडा खरीदते वक्त यह देखें कि अंडे की ऊपरी परत कैसी है. अगर वह मोटी है और सख्त है और खूब सफेद है. तो समझिए अंडा अच्छा है. ऐसे अंडों को खाने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.
बारीकी से करें जांच
अंडा खरीदते समय आपको जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. क्योंकि खराब अंडा खाने से आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है. बाजार में खरीदते समय आपको अंडे की अच्छे से जांच करनी चाहिए. जवाब अंडा खरीद रहे हो तो आप यह सुनिश्चित करें कि अंडे में कहीं दरारे ना हो अंडा कहीं टूटा फूटा हुआ ना हो. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो अंडे में बैक्टीरिया हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Govt Schemes: एक क्लिक पर मिलेगी 1500 सरकारी योजनाओं की जानकारी, बड़े काम की ये वेबसाइट