दिल्ली में कहां-कहां बने हैं केंद्रीय भंडार? खबर पढ़कर मार्क कर लीजिए अपनी लोकेशन
Kendriya Bhandar In Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको नहीं पता कहां-कहां है केंद्रीय भंडार. तो चलिए आपको बताते हैं. दिल्ली में कहां-कहां है केंद्रीय भंडार.
Kendriya Bhandar In Delhi: केंद्र सरकार नागरिकों के लिए कई योजना चलाती है. जिनमें सरकार की ओर से गरीब जरूरतमंदों का खास ध्यान रखा जाता है. भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आज भी दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं कर पाते. सरकार ऐसे लोगों के लिए कम कीमत पर राशन की व्यवस्था करती है.
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार इन लोगों को कम कीमत पर राशन देती है. इसके वितरण के लिए देश भर में केंद्रीय भंडार होते हैं. जहां से लोगों को राशन वितरित किया जाता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको नहीं पता कहां-कहां है केंद्रीय भंडार. तो चलिए आपको बताते हैं. दिल्ली में कहां-कहां है केंद्रीय भंडार.
दिल्ली में इन जगहों पर हैं केन्द्रीय भंडार
भारत में साल 1963 में केंद्रीय भंडार की शुरूआत की गई थी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों और आम जनता के लिए यह एक वेलफेयर प्रोजेक्ट है. यह कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में काम करता है. भारत सरकार के केन्द्रीय भंडार लोगों की जरूरतों के लगभग पूरे सामान होते हैं. दिल्ली में कुल 6 जगह पर केंद्रीय भंडार हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस दिन से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, टिकट के दाम से लेकर एंट्री टाइमिंग तक जानें सब कुछ
दिल्ली में इन जगहों पर हैं केन्द्रीय भंडार
- दिलशाद काॅलोनी- एफ-93/जी-1, दिलशाद कॉलोनी, दिल्ली-95
- गीता काॅलोनी (शास्त्री नगर)- उपायुक्त कार्यालय (पूर्व) आई एंड एफसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स, एलएम बंद, दिल्ली-31
- कल्याण वास (मयूर विहार के पास)- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दिल्ली सरकार आवासीय कॉलोनी, कल्याणवास, दिल्ली -91
- मेट्रो विहार (शास्त्री पार्क)- डीएमआरसी आवासीय कॉलोनी, शास्त्री पार्क, दिल्ली -110053
- पटपड़गंज- डीटीसी डिपो, पटपड़गंज, दिल्ली
- सरिता विहार- डीएमआरसी, आवासीय कॉलोनी, सरिता विहार, नई दिल्ली-110076
यह भी पढ़ें: आभा कार्ड से क्या होता है फायदा, अस्पतालों की लंबी-लंबी लाइनों से यह कैसे दिलाएगा छुटकारा?
इन राज्यों में भी हैं केन्द्रीय भंडार
दिल्ली में 6 केन्द्रीय भंडार के अलावा भारत के और भी राज्यों में केन्द्रीय भंडार हैं. महाराष्ट्र में 3 केन्द्रीय भंडार हैं. तमिलनाडु में 2 केन्द्रीय भंडार हैं. उत्तर प्रदेश में 11 केन्द्रीय भंडार हैं. उत्तराखंड में 2 केन्द्रीय भंडार हैं. झारखंड मेें 2 केन्द्रीय भंडार है. आंध्र प्रदेश में 4 केन्द्रीय भंडार हैं. हरियाणा में 6 केन्द्रीय भंडार हैं. मध्य प्रदेश में 2 केन्द्रीय भंडार हैं. चंडीगढ़ में 2 केन्द्रीय भंडार. असम, पंजाब, ओडिशा, पांडीचेरी, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक,केरल और गुजरात में 1-1 केन्द्रीय भंडार है.
यह भी पढ़ें: यूपी में कैसे मिलता है बिजली का नया कनेक्शन? फीस और डॉक्युमेंट्स समेत जानें हर चीज