Kisan Credit Card: भारत सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों को सरकार की इन योजनाओं से फायदा पहुंचता है. भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या आज भी खेती और किसानी के सहारे ही जीवन यापन करती है. इसीलिए सरकार की बहुत सी योजनाएं देश के किसानों के लिए भी होती हैं. किसानों को सीधा आर्थिक लाभ देने के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है.


तो इसके साथ ही किसानों को और चीजों के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार किसानों को खास तरह का क्रेडिट कार्ड भी जारी करती है. इस किसान क्रेडिट कार्ड से जरूरत पड़ने पर किसान लोन भी ले सकते हैं. किसान घर बैठे ही ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दे सकते हैं आवेदन. क्या है इसकी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.  


किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे


सरकार भारत में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करती है. किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को काफी फायदा होता है, इस पर किसानों बेहद कम दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिल जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसानों को सरकार की ओर से मिल रही सब्सिडी का भी फायदा उठा सकते हैं. तो वहीं कार्ड धारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खेती के लिए जरूरी चीजें आसानी से खरीदी जा सकती है.


यह भी पढ़ें: कुंभ मेले में जाने वालों को भी मिलेगा फ्री राशन, योगी सरकार इन लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार


इस तरह कर सकते हैं अप्लाई


किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है. उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां आपको किसान क्रेडिट कार्ड सर्च करना है. उसके बाद आपको 'Apply Now' पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और नीचे टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक करके वेरीफाई पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपको किसान कार्ड जारी कर दिया जाएगा और आपका  रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: धनतेरस-दिवाली में खरीदना है सोना तो गांठ बांध लें ये टिप्स, ठग नहीं पाएगा ज्वैलर


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत


किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. जिनमें  आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ, जमीन के दस्तावेज और आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी होगा. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन से दूसरे शहर भेजनी है अपनी मोटरसाइकिल तो जानें हर नियम, कोई भी दलाल नहीं लगा पाएगा चूना