Kisan Credit Card: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. सरकार द्वारा किसानों के लिए भी खूब योजनाएं चलाई जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता. सरकार द्वारा किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत अलग-अलग तरह से लाभ दिया जाता है. किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा साल 1998 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के साथ मिलकर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की थी.


इसका मकसद किसानों को कम ब्याज दर पर लोन और खेती से जुड़े अलग-अलग सामानों को खरीदने में सहायता करना था. इसके तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी मुहैया करवाया जाता है. सरकार द्वारा किन किसानों को दिया जाता है किसान क्रेडिट कार्ड. क्या है इसके लिए पात्रताएं और कैसे किया जाता है. इसके लिए अप्लाई. 


किन किसानों को दिया जाता है क्रेडिट कार्ड?


किसान क्रेडिट कार्ड पर 2.0% की ब्याज दर से लोन दिया जाता है. इसमें 1.60 लाख रुपये बिना सिक्योरिटी के दिए जाते हैं. तो वहीं अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस क्रेडिट कार्ड के लिए वह सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं. जो खेती या खेती से जुड़ा कोई कार्य करते हैं. फिर चाहे वह अकेले खेती करते हो या किसी के साथ मिलकर. इसके अलावा अगर कोई पट्टे पर किसानी करता है. 


या फिर कोई बटाई पर खेती करता है. तो वह भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. डेयरी किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसी के साथ ऐसे किसान जो फसल उगाते हैं और साथ ही गैर कृषि कार्यों में के लिए लोन के लिए अप्लाई करते हैं. तो उन्हें भी यह क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. तो ऐसे किसान पोल्ट्री फार्म चलाते हैं वह भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. 


कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई?


किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं.  वहां किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाकर आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे प्रिंट करना होगा. इसके बाद उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. तो इसके साथ ही आपको फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज भी अटैच करने होंगे.


उसके बाद आप उसे बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर जमा करना होगा. इसके बाद आपके आवेदन को चेक किया जाएगा. जैसे ही आपका आवेदन सक्सेसफुल होता है. आपको आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा. इसके अलावा आप बैंक की ब्रांच जाकर के भी बैंक अधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दे सकते हैं. और वहां से भी आवेदन प्राप्त कर बैंक में जमा कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Budget 2024: बजट के बाद आयुष्मान भारत योजना में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, बीजेपी ने किया था वादा