Kisan Mandhan Yojana: भारत में केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लेेकर आती है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं, बुजुर्गों और गरीब जरूरतमंदों को होता है. भारत एक कृषि प्रधान देश है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के लिए भी बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. 


सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करोड़ों किसानों को मिलता है. इसके साथ ही सरकार द्वारा किसानों के लिए और भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें किसान मानधन योजना भी चलाई जा रही है. जानिए क्या होता है इस योजना में लाभ. कौन से किसानों ले सकते हैं इसका लाभ और कैसे किया जा सकता है इसके लिए आवेदन. 


क्या है किसान मानधन योजना ?


केंद्र सरकार द्वारा साल 2019 में किसान मानधन योजना की शुरूआत की गई थी. इस योजना के तहत किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाती है. इय योजना के तहत सरकार किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मंथली पेंशन दी जाती है. योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये मंथली पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 


किसान मानधन योजना के तहत किसानों को योजना में अप्लाई करने के समय के हिसाब से प्रीमियम तय किया जाता है. योजना में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मंथली जमा करने होते हैं. जैसे अगर कोई 18 साल की उम्र में इस योजना को लेता है. तो उसे मंथली 55 रुपये देने होंगे. वहीं अगर कोई 40 साल की उम्र में इस पेंशन योजना को लेता है तो उसे मंथली 200 रुपये जमा करने होंगे. 


किन किसानों को मिलता है लाभ?


प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को लाभ दिया जाता है. क्योंकि कृषि के आधार पर वह ज्यादा कमाई नहीं कर पाते. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए. इससे ज्यादा जमीन वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलता.


इसके साथ ही नेशनल पेंशन स्कीम योजना का लाभ लेने वाले किसानों को भी इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता. योजना के तहत लाभ ले रहे किसान की अगर मौत हो जाती है. तो फिर ऐसे मौके पर 50% राशि पत्नी को दी जाती है. 


कैसे लें योजना का लाभ?


पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपको नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होता है. वहां जाकर आप आधार कार्ड के जरिए योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आपका बचत खाता भी होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Toll Tax Rules: टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोगों को भी देना पड़ता है टोल टैक्स? ये है NHAI का नियम