Exhaust Fan Cleaning Tips: एग्जॉस्ट फैन घर में लगा वह हिस्सा होता है जिसकी सफाई किए बहुत वक्त बीत जाता है. बहुत देर तक इसकी सफाई करने के बावजूद भी अगर फैन गंदा दिखे तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है. कई बार ऐसा होता है कि एग्जॉस्ट फैन की सफाई करते वक्त हम कई ऐसी चीजें कर देते हैं, जिसकी वजह से काम और बिगड़ जाता है. कई बार तो फैन चलना भी बंद हो जाता है. एग्जॉस्ट फैन की सफाई के दौरान यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपको किन चीजों को साफ करना है और कैसे करना है? आज हम इस आर्टिकल में उन गलतियों के बारे बात करेंगे में जिनकी वजह से आपका एग्जॉस्ट फैन खराब हो सकता है.


सबसे पहले करें यह काम


चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले उसका स्विच बंद कर दें. इससे सफाई करते वक्त स्विच बंद होने से आपको करंट लगने की संभावना कम हो जाएगी. इसलिए कभी भी स्विच को ऑन करके फैन साफ नहीं करना चाहिए. 


ध्यान से करें मोटर की सफाई 


फैन को साफ करने से पहले इसकी मोटर की हल्की सफाई ही करें, लेकिन मोटर को साफ करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल न करें. अगर जरा-सा भी पानी मोटर के अंदर चला गया तो फैन की मोटर खराब हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि मोटर पर जमी गंदगी को नॉन सार्प चाकू से ही हटाएं. फैन की मोटर को आप सूखे स्पॉन्ज से भी साफ कर सकते हैं. इससे आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और मोटर एकदम साफ हो जाएगी.


पंखुड़ी की शेप न बिगड़े


कई बार पंखुड़ी की सफाई के दौरान इसका शेप बिगड़ जाता है, जिससे फैन प्रॉपर काम करता है. इसलिए फैन की पंखुड़ी को साफ करते वक्त ज्यादा बल का इस्तेमाल न करें. फैन का शेप जैसा है उसे वैसे ही रहने दें. पंखुड़ी को गीले कपड़े के साथ हल्के हाथों से साफ करें और सूखने के बाद ही मोटर में लगाएं. इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में आधा कप ऑयल और नमक डालें. अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर साइड में रख दें. पहले फैन के ब्लेड को गर्म पानी से साफ करके इसे साफ पानी से पोंछ लें. अब ब्लेड को ऑयल के मिश्रण से साफ करें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि इसपर लगी तमाम गंदगी साफ हो जाए. अब किसी साफ कपड़े से फैन हाउसिंग के पीछे से शुरू करने के बाद ब्लेड्स को स्क्रब करें. इस तरह आपका एग्जॉस्ट फैन बिल्कुल साफ हो जाएगा.


अतिरिक सावधानियां


फैन को साफ करने के तुरंत बाद ऑन न करें. अगर मोटर में गलती से भी पानी चला गया होगा तो आपका फैन खराब हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि सफाई के 2 घंटे बाद ही फैन को ऑन करें.


यह भी पढ़ें -


कैसे काम करती है आपके फोन की टच स्क्रीन? इसके पीछे का विज्ञान है काफी दिलचस्प!