कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने के मामले में कई कंपनियां धोखाधड़ी भी कर लेती हैं. ऐसे फ्रॉड से कर्मचारियों को बचाने के लिए ईपीएफओ ने सख्त कदम उठा लिए हैं. अब कर्मचारियों को ईपीएफ का पैसा जमा होते ही एसएमएस मिल जाएगा. इससे उनका नुकसान नहीं होगा और कंपनी भी मनमानी नहीं कर पाएगी.


यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ईपीएफओ को कई बार शिकायत मिली है कि कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों का पीएफ का पैसा हर महीने काट लेती हैं, लेकिन उसे वक्त पर ईपीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराया जाता है. ये कंपनियां उस पैसे को अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल करती हैं और उसका फायदा उठाने के बाद रकम जमा कर देती हैं. वहीं, कई कंपनियां कोई रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं करती हैं. ऐसी कंपनियों पर लगाम लगाने और कर्मचारियों को फ्रॉड से बचाने के लिए ईपीएफओ ने अपने आईटी सिस्टम की अपग्रेडिंग बैंकों की तरह शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें: दशहरे के मेले में बच्चों को लेकर जा रहे हैं आप? इन बातों का जरूर रखें खयाल


यह होगा फायदा
अब सवाल उठता है कि ईपीएफओ के इस कदम से कर्मचारियों को क्या फायदा होगा? दरअसल, नए सिस्टम की मदद से ईपीएफ मेंबर्स को उनके खाते में पैसा जमा होते ही तुरंत एसएमएस मिल जाएगा. इससे उन्हें पता लग जाएगा कि उनके पीएफ का पैसा समय पर जमा हो रहा है. हालांकि, यह जानकारी मेंबर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाएगी. अगर किसी के ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो उन्हें जानकारी नहीं मिल पाएगी.


यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन के इंजन में भी कर सकते हैं सफर, बिना इजाजत ऐसा करने पर कितना है जुर्माना?


इस कंपनी की गड़बड़ी आई थी सामने
गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. कंपनी पर आरोप था कि उन्होंने कर्मचारियों के 65 करोड़ रुपये पीएफ अकाउंट में जमा नहीं किए थे. हालांकि, इस मामले में कंपनी ने सफाई भी दी थी. उनका कहना था कि वह काफी पैसा जमा कर चुके हैं और बाकी को जमा करने का प्रोसेस जारी है.


यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चों के लिए इस राज्य में है ये कमाल की योजना, हर महीने मिलता है इतने हजार का लाभ


ईपीएफओ ने दी यह जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, ईपीएफओ के अधिकारियों ने आईटी सिस्टम को अपग्रेड किए जाने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ईपीएफओ अभी पुराने सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसे बैंकों की तरह अपग्रेड करने की योजना है. इसे ईपीएफओ 3.0 का नाम दिया गया है. इससे मेंबर्स की शिकायतों का निपटारा भी तेजी से किया जाएगा. साथ ही, उनके खिलाफ फ्रॉड भी नहीं हो पाएगा. वहीं, कंपनियां भी पीएफ का पैसा जमा करने में गड़बड़ी नहीं कर पाएंगी.


यह भी पढ़ें: सालभर में बना देंगे करोड़पति... दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे स्कैमर्स, इस तरह के झांसे में कभी न आएं