Small Saving Scheme: सुकन्या समृद्धि और PPF अकाउंट को बैंक से डाकघर में करना चाहते हैं ट्रांसफर, जानें आसान प्रॉसेस
Small Saving Scheme: अगर आप स्माल सेविंग स्कीम के तहत खोले गए अकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यहां बताया गया है कि कैसे आप ये काम कर सकते हैं.
Small Saving Scheme Account Transfer: छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme Account) के तहत निवेश करने वाले लोगों को बिना जोखिम ब्याज का लाभ मिलता है. साथ ही टैक्स छूट और अन्य तरह के लाभ दिए जाते हैं. छोटी बचत योजना के तहत अकाउंट बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस (Post Office) दोनों में खोला जा सकता है, लेकिन अगर आप बैंक से पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर (Post Office Account Transfer) करना चाहते हैं तो ये काम आसानी से कर सकते हैं.
वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोला गया अकाउंट पोस्ट ऑफिस (Post Office) से बैंक और पोस्ट ऑफिस की एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आप ये काम कैसे पूरा कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को कैसे करें ट्रांसफर
इस योजना को बैंक से पोस्ट ऑफिस और डाकघर से बैंक ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक या डाकघर कहीं एक जगह जाना होगा. यहां आपको पूरे एड्रेस के साथ ट्रांसफर फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इसके साथ ही पासबुक की कॉपी और 100 रुपये GST के साथ जमा करना होगा.
PPF अकाउंट ट्रांसफर करने पर चार्ज
इस अकाउंट को भी सेम प्रॉसेस के तहत ट्रांसफर कराया जा सकता है. डाकघर से बैंक या बैंक से डाकघर इसे ट्रांसफर कराया जा सकता है. इसके लिए बैंक और डाकघर आपसे 100 रुपये +GST का शुल्क वसूल सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को कैसे करें ट्रांसफर
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को बैंक से डाकघर और डाकघर से बैंक ट्रांसफर करने के लिए आपको 100 रुपये +GST शुल्क देना होगा. साथ ही अन्य योजनाओं की तरह ही इस योजना को भी ट्रांसफर करने के लिए पासबुक और एड्रेस के साथ ट्रांसफर फॉर्म भरकर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें