(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aadhaar Link Mobile Number: आधार से लिंक है या नहीं आपका मोबाइल नंबर, फौरन लग जाएगा पता... यहां जानें चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Aadhaar Card: अगर आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर को पता करना चाहते हैं तो आसानी से इसे पता कर सकते हैं. UIDAI ने इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स बताए हैं.
Aadhaar Linked Mobile Number: भारत में मौजूदा वक्त में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला आईडी प्रूफ है. हर जगह इसका ही इस्तेमाल किया जाता है, इस कारण आधार में दर्ज सभी डिटेल्स को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही यह पता होना आवश्यक है कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आधार की कई सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर के बारे लें जानकारी
आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने बताया है कि आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का पता लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आधार कार्ड होल्डर्स को myAadhaar Portal और mAadhaar App का इस्तेमाल करना होगा. इससे आपको आधार से लिंक नंबर का आसानी से पता चल जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई नंबर आधार लिंक नहीं है या आपको कोई नया नंबर अपडेट करना है तो इस काम तो आप केवल 50 रुपये का शुल्क देकर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा.
#UpdateMobileInAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) July 21, 2023
Want to know is your current mobile number is linked with Aadhaar or not? Use myAadhaar Portal & mAadhaar App.
If your preferred mobile number is not linked to your Aadhaar, you can update it at Rs 50 by visiting the nearest Aadhaar Enrolment Center. pic.twitter.com/VwW5iLF2l1
लिंक मोबाइल नंबर की इस तरह लें जानकारी-
1. इसके लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
2. यहां Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको दूसरे पेज पर डायरेक्ट कर दिया था, जहां आपको Verify Mobile Number पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
5. आगे आपको कैप्चा दर्ज करना होगा और अगर आपका नंबर दर्ज होगा तो वह दिखेगा और अगर नहीं होगा तो नंबर नहीं दिखेगा. ऐसे में आप यहां से आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर को कैसे करें अपडेट
ध्यान देने वाली बात ये है कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार केंद्र जाना आवश्यक है. इसे अपडेट करने के लिए आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं है. आधार केंद्र जाकर केवल बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद 50 रुपये का शुल्क देकर आप जानकारी को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
2000 Rupees Note: 2000 रुपये के कितने नोट अब तक आ चुके हैं वापस? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी