Ayushman Bharat Yojana List: केंद्र सरकार देश के गरीब और मिडिल क्लास वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है आयुष्मान भारत योजना. यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कार्ड योजना है जिसके जरिए देशभर के करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त हेल्थ सुविधाएं मिलती है. इस कार्ड के जरिए लाभार्थी किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं.


किन लोगों को मिलता है इस योजना का लाभ?


इस योजना का लाभ कोई भी गरीब, मजदूर, आदिवासी (SC/ST) बेघर, निराश्रित, दान या भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति उठा सकता है. अगर आपने खुद को योजना के लिए पंजीकृत कर दिया है और अपना नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो हम आपको उसका आसान तरीका बता रहे हैं.


आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम चेक करने का आसान तरीका-



  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के आप सबसे पहले pmjay.gov.in पर विजिट करें.

  • इसके बाद आपको ऊपर कैटेगरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद यहां आपको पोर्टल ऑप्शन में Ayushman Mitra का विकल्प दिखेगा.

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Download की लिस्ट दिखाई देगी.

  • इस लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना स्टेट, जिले का नाम, ब्लॉक टाइप को चुनना होगा.

  • अगर आप गांव से हैं तो आपको ब्लॉक का विकल्प चुनना होगा. वहीं शहर के लोगों को ULB का विकल्प चुने.

  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.

  • इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Layoffs 2023: नहीं रुक रहा छंटनी का दौर! अब इस कंपनी ने 20 फीसदी वर्कफोर्स कम करने का लिया फैसला