Fuel Tank Filling Tips: अक्सर जब लोग कार या बाइक लेकर लंबे रूट के लिए निकलते हैं. तो ऐसे में लोग अपनी कार और बाइक का कर फ्यूल टैंक फुल भरवा लेते हैं. लोगों का ऐसे में मानना होता है कि टैंक फुल भरवा लेंगे. तो फिर बार-बार पेट्रोल पंप पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


और आराम से जर्नी पूरी हो जाएगी.  लेकिन कई लोगों का मानना यह भी होता है कि गाड़ियों के फ्यूल टैंक फुल नहीं भरवाने चाहिए. गाड़ी के टैंक फुल नहीं करवाने को लेकर भारतीय सरकार ने भी पिछले साल एक गाइडलाइन जारी की थी. जानिए क्या नुकसान होता है गाड़ी की टैंक फुल करवाते हैं.  


क्यों नहीं फुल करवाना चाहिए फ्यूल टैंक?


गाड़ियों के टैंक फुल नहीं करवाने चाहिए इसको लेकर दरअसल वजह यह होती है कि गर्मियों में गाड़ियों में जो फ्यूल होता है वह गर्म होने लगता है. गर्म होकर उसका लेवल बढ़ने लगता है. और इस वजह से वह ऊपर की ओर आने लगता है. इसके लिए गाड़ी के टैंक में थोड़ी जगह खाली होनी चाहिए होती है. 


लेकिन अगर आप फ्यूल टैंक को लिड तक फुल करवा लेंगे. तो इस वजह से गाड़ी के टैंक में कोई जगह नहीं बचेगी. और फ्यूल को स्प्रेड होने की जगह नहीं मिल पाएगी.  जिस वजह से आपकी गाड़ी के इंजन पर बुरा असर पड़ेगा.  


फ्यूल लीक होने का खतरा भी बना रहता है 


गाड़ियों के टैंक को फुल न करवाने के लिए एक कारण यह भी होता है कि अगर आप टैंक को फुल करवा लेते हैं . तो इसमें से फ्यूल के लीक होने का खतरा भी बना रहता है क्योंकि गाड़ी जब चलती है तो सस्पेंशन की वजह से फ्यूल ऊपर नीचे होता है और फ्यूल फुल भरा होगा तो फिर उसके लीक होने का चांस बढ़ जाता है.  


सरकार ने जारी की थी चेतावनी?


पिछले साल मिनिस्ट्री ऑफ़ कंस्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि सभी  गाड़ी चालक अपनी गाड़ियों के  टैंक को लिड तक फुल न भरवाएं. मंत्रालय की ओर से कहा गया था. यह आपके लिए और गाड़ी के लिए दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है. मंत्रालय ने वाहन कंपनियों को भी यह दिशा निर्देश जारी किए थे कि वह ग्राहकों को भी इस बारे में  जागरूक करती रहें. 


यह भी पढ़ें: नोट में सीरियल नंबर वाला हिस्सा फट जाए तो क्या इसे बदल सकते हैं?