(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किन लोगों के लिए है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना... जानिए इसमें लाभार्थियों को क्या-क्या मिलता है?
PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना जिसके तहत सरकार आर्थिक सहायता देती है. चलिए जानते हैं सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में किन्हें आर्थिक लाभ दिया जाता है.
PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है. मैं अलग-अलग टपके के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं होती हैं. कुछ योजनाएं बुजुर्गों के लिए कुछ महिलाओं के लिए तो वहीं कुछ खास तौर पर लोगों के खास काम को देखते हुए लाई जाती है. ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना. जिसके तहत सरकार कुशल कारीगरों की मदद करती है और उन्हें आर्थिक सहायता देती है. चलिए जानते हैं कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ.
इन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ इस योजना के अंर्तगत आने वाली ट्रेड के वर्करों को ही दिया जाएगा. इस में कुल 18 ट्रेड का जिक्र किया गया है. जिनमें कारपेंटर, मोची, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाला,लोहार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाला, झाड़ू बनाने वाला, मूर्तिकार,पत्थर तोड़ने वाला,मछली का जलवाने वाला, टूल किट बनाने वाला, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, नाव बनाने वाले और राज मिस्त्री इन लोगों को ही इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है. आवेदक के पास मान्यता प्रताप संस्थान से इन सब ट्रेड में से किसी एक ट्रेड में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. योजना में आवदेन के लिए लिए आवेदक की 18 साल से 50 साल के बीच होनाी चाहिए.
क्या है इस योजना में फायदे?
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में जो लोग जुड़े होते हैं. सरकार की ओर से उन्हें 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. और ट्रेनिंग के हर दिन ₹500 इसेंटिव के तौर पर दिए जाते हैं. इसके साथ ही ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ₹15000 दिए जाते हैं जिससे ट्रेनिंग के बाद टूल किट खरीद के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही इस योजना में लोन का भी प्रावधान है. लाभार्थी को 3 लाख का लोन दिया जाता है. बाद में 2 लाख दिए जाते हैं. यह लोन बिना गारंटी और कम ब्याज दर पर दिया जाता है.
इस तरह योजना के लिए आवेदन दें
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाएं. इसके बाद 'How To Register' पर क्लिक करें. फिर इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. इस पेज में अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. इसके बाद 'Verification' के विकल्प पर क्लिक करें. इस बाद जो डाॅक्यूमेंट मांगे गए हैं. उन्हें अपलोड करें और आखिर में सबमिट पर क्लिक कर दें.
यह भी पढ़ें: कब आएंगे दिल्ली की महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये, जानिए पूरी डिटेल्स