क्या होती है पीपीएफ कोटिंग, गाड़ी पर एक बार लगवा ले तो गंदगी, दाग की टेंशन खत्म
PPF Coating For Cars: मार्केट में ऐसी व्यवस्था भी है. जिससे आपकी कार का पेंट कभी फीकी नहीं होगा. इस तकनीक को कहते हैं पीएफ. क्या होती है पीएफ, कैसे कार के पेंट को बचाती है. चलिए जानते हैं.
PPF Coating For Cars: कार खरीदना कई लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं होता. कई लोग सालों की सेविंग करने के बाद कार खरीद पाते हैं. लोग कार की काफी केयर भी करते हैं. लेकिन कार सड़कों पर चलती है तो धूल, मिट्टी और गंदगी लगना तो जाहिर सी बात है.
लेकिन कार के बहुत चलने पर और बहुत धूप में रहने पर उसके पेंट पर फर्क पड़ता है. उसका पेंट धीरे-धीरे फेड होने लगता है. लेकिन मार्केट में ऐसी व्यवस्था भी है. जिससे आपकी कार का पेंट कभी फीकी नहीं होगा. इस तकनीक को कहते हैं पीपीएफ. क्या होती है पीपाएफ कैसे यह कार के पेंट को बचाती है. चलिए जानते हैं.
क्या होती है पीपीएफ कोटिंग?
कार के पेंट को बचाने के लिए कार पर पेंट प्रोटक्शन फिल्म यानी पीपीएफ लगवाना सही रहता है. यह कार के पेंट के लिए किसी सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. यह न तो कार के पेंट को खराब होने देता है. और न की कार की बाॅडी पर स्क्रेच और किसी प्रकार का दाग लगने देता है.
यानी एक तरह से कहें तो जिस प्रकार से मोबाइल फोन पर स्क्रीन गार्ड काम करता है. इस तरह ही कार के पेंट के लिए पीपीएफ काम करता है. यह पेंट प्रोटक्शन फिल्म एक प्लास्टिक की लेयर होती है. जिसे कार के ऊपर लगाया जाता है. इसकी लेंथ की बात की जाए तो यह 180 माइक्रॉन से 300 माइक्रॉन तक होती है.
कैसे लगाया जाता है पीपीएफ?
पेंट प्रोटक्शन फिल्म यानी पीपीएफ को कार पर लगवाने के लिए आपको शाॅप पर जाकर किसी एक्सपर्ट द्वारा लगवाना होता है. क्योंकि अगर अपने घर पर ऐसा लगने की कोशिश की और गलती हो गई तो फिर आपके लिए नुकसान हो सकता है. कार में पीपीएफ लगाने के लिए 2 से 3 दिन का वक्त लगता है.
इसे लगाने के लिए कर के सभी पार्ट्स खोले जाते हैं. जैसे की डोर हैंडल्स, साइड मिरर और जो भी बाहर निकली हुई चीजें होती हैं. इसके बाद इस पर पीपीएफ कोटिंग की जाती है. इसीलिए सलाह यहा दी जाती है कि आप किसी कार एक्सपर्ट के पास जाकर ही इसे कार पर लगवाएं. आपने सस्ते के चक्कर में कहीं और से लगवा ली तो फिर कोटिंग खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें: विंडो एसी या फिर स्प्लिट एसी... किसमें आता है ज्यादा बिल? अपने कमरे के हिसाब से ये खरीदें