आचार संहिता नहीं मानने पर क्या सजा होती है? जान लीजिए कि आप भी तो अनजाने में नहीं कर रहे गलती
Model Code Of Conduct: आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ कामों को लेकर अब पाबंदी जारी हो गई है. अगर नहीं किया गया आचार संहिता का पालन तो फिर हो सकती है सजा. चलिए जानते हैं.
Model Code Of Conduct: अगले महीने यानी अप्रेल में 18वीं लोकसभा के इलेक्शन शुरू होने हैं. इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. 19 अप्रेल को चुनावों का पहला चरण होना है. तो वहीं 7 जून को सातवां और आखिरी चरण होगा. 4 जून को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही भारत में आचार संहिता भी लागू हो गई. आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ कामों को लेकर अब पाबंदी जारी हो गई है. अगर नहीं किया गया आचार संहिता का पालन तो फिर हो सकती है सजा. चलिए जानते हैं.
करना होगा आचार संहिता का पालन
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा चुनाव की घोषणा होने के बाद ही भारत में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता न सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए राजनेताओं के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी है. साथ ही साथ तमाम सरकारी अधिकारियों को भी इसका पालन करना होता है. अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो फिर उस पर कार्रवाई की जा सकती है. कोई भी नेता किसी भी योजना का प्रचार प्रसार नहीं कर सकता. ना ही वह ऐसा कोई काम कर सकता है. जिससे चुनाव प्रभावित हो.
उल्लंघन पर हो सकती है जेल
अगर राजनेता इस दौरान आचार संहिता का पालन नहीं करते हैं. तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है और उनका चुनाव लड़ना भी रद्द हो सकता है. इस दौरान आम जनता को भी खास ध्यान रखना होता है. वह भी सोशल मीडिया के माध्यम से या फिर किसी माध्यम से ऐसा कोई काम ना करें जो चुनाव में लगी हुई आचार संहिता को प्रभावित करें.
अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है. तो फिर उसे जेल की सजा भी हो सकती है. इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए खास ध्यान रखें. अगर आपसे कोई नेता अपनी किसी खास तरह की पोस्ट डालने को कहता है. तो उसे आप आचार संहिता का हवाला देकर इनकार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: सिर्फ आधार कार्ड से ही मिल जाएगा 50 हजार रुपये का लोन, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप