Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार देश नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें तरह-तरह की योजनाएं शामिल होती हैं. जिम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हित का ध्यान रखा जाता है. तो वहीं कुछ योजनाएं लोगों को आर्थिक 2022 लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जाती. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी ही एक योजना चलाई जा रही है. जो बीमा योजना है. इस योजना के तहत लोगों का बीमा किया जाता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इस बीमा योजना का प्रीमियम बेहद कम है. इसलिए काफी लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे रहे हैं. आइए जानते हैंं कौन ले सकता है इस योजना का लाभ. 


क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है. साल 2015 में इसकी शुरुआत की गई थी. सामान्य तौर पर जब कोई एक्सीडेंटल बीमा लेता है तो उसके प्रीमियम चार्ज काफी हाई होते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ सालाना ₹12 जमा करने होते हैं. इस योजना के  किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख तक की आर्थिक राशि दी जाती है. 


तो वहीं गंभीर रूप से घायल या अपंग हो जाने पर ₹100000 की राशि प्रदान की जाती है. इस बीमा की अवधि 1 साल की होती है. हर साल से रिन्यू कराना होता है. इसका सालाना प्रीमियम 1 जून से पहले खाते से  डिडक्ट हो जाता है. 


कौन ले सकता है लाभ?


इस बीमा को गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य था गरीबों और पिछले वर्ग के लोगों को कम कीमत पर बीमा सुरक्षा योजना का लाभ देना. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है. इसके साथ ही वह पिछड़े वर्ग या फिर गरीब वर्ग से ही ताल्लुक रखता हो तभी इसके लिए अप्लाई कर सकता है.  


इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. वही बैंक में एक खाता भी होना चाहिए जिसमें ऑटो डेबिट की सुविधा भी चालू हो. योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी नजदीक बैंक में जाकर फॉर्म भरकर जमा किया जा सकता है.  इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही सरकार? देशभर के किसान जरूर पढ़ लें ये खबर