कुंभ मेले में जाने वालों को भी मिलेगा फ्री राशन, योगी सरकार इन लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार
UP Kumbh Mela Ration Card: कुंभ मेले में आने वाले क्लपवासियों और श्रद्धालुओं को सरकार राशन कार्ड जारी करेगी. जहां श्रद्धालुओं को राशन कार्ड दिखाने पर राशन मुहैया करवाया जाएगा.
![कुंभ मेले में जाने वालों को भी मिलेगा फ्री राशन, योगी सरकार इन लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार kumbh mela up government will provide ration card to people who went there know the details कुंभ मेले में जाने वालों को भी मिलेगा फ्री राशन, योगी सरकार इन लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/345261147909844534f06b86fe0693361729496800167907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Kumbh Mela Ration Card: साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है. महाकुंभ करोड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. योगी सरकार महाकुंभ के लिए तैयारी में जुट गई है. महाकुंभ में बहुत से ऐसे लोग आते हैं. जो काफी समय तक वहां रहते है. जो वहां होने वाले भंडारों पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन अब योगी सरकार के एक नए फैसले के बाद महाकुंभ में आने वाला इस तरह के श्रद्धालु भूखे पेट नहीं सोएंगे.
जहां कुंभ मेले में भंडारे का आयोजन होता है. तो वहीं अब सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को राशन भी दिया जाएगा. योगी सरकार इसके लिए श्रद्धालुओं को राशन कार्ड जारी करेगी. चलिए बताते हैं किस तरह श्रद्धालुओं को दिया जाएगा सरकार की ओर से राशन.
सरकार श्रद्धालुओं को जारी करेगी राशन कार्ड
उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां कुंभ मेले में कई जगहों पर भंडारों का आयोजन होता है. तो वहीं इस बार उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को फ्री राशन की सुविधा भी देगी. महा कुंभ में कई दिनों तक रहने वाले कल्पवासियों को और श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किए जाएंगे.
जिनका इस्तेमाल करने पर उन्हें राशन की सुविधा दी जाएगी. सरकार की ओर से खाद एवं रसद विभाग द्वारा पूरे मेला के क्षेत्र में 160 राशन की दुकानों की व्यवस्था की जाएगी. जहां श्रद्धालुओं को उचित कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या ट्रेन में ला सकते हैं दिवाली के पटाखे, ऐसा करने पर क्या होगा?
दो बार दिया जाएगा राशन
मेला क्षेत्र में सरकार की ओर से जो राशन दुकानें सेटअप की जाएंगी. वहां पर कल्पवासियों को और श्रद्धालुओं को राशन कार्ड दिखाने पर राशन दिया जाएगा. सरकार की ओर से जनवरी और फरवरी दो बार राशन दिया जाएगा. इसके लिए पांच गोदाम भी अलग से बनाए जाएं,गे सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट पर 43 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आएगा.
यह भी पढ़ें: महज 20 रुपये में मिलेगा दो लाख का बीमा, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?
श्रद्धालुओं को इन राशन दुकानों पर चीनी और रसोई गैस भी दी जाएगी. एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए अलग से आउटलेट्स लगाए जाएंगे. तकरीबन 2 लाख श्रद्धालुओं को राशन कार्ड जारी किए जाएंगे. सरकार की इस योजना का लाभ अखाड़े और शिविर में रहने वाले श्रद्धालु और कल्पवासी भी ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या अब तक नहीं मिला आपका आभा कार्ड, जानें घर बैठे-बैठे कैसे इसे हासिल कर सकते हैं आप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)