KYC अपडेट करने के नाम पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, चल रहा है ये स्कैम
KYC Update Scam: साइबर ठग केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों के बैंक खातों को खाली करने का काम कर रहे हैं. इसमें लोगों को बैंक के नाम से एक लिंक भेजा जाता है.
![KYC अपडेट करने के नाम पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, चल रहा है ये स्कैम KYC Update Cyber Fraud do not click any link of KYC update visit your bank how to stay safe from Scam KYC अपडेट करने के नाम पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, चल रहा है ये स्कैम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/1659a5376765edc23ea8a28d97e938ba1710481443978356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KYC Update Scam: डिजिटल दुनिया के इस दौर में अब कोई भी फर्जीवाड़ा करना आसान नहीं है, वित्तीय लेनदेन से जुड़े तमाम फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए अब हर चीज में केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है. केवाईसी होने के बाद टैक्स चोरी से लेकर योजनाओं में धांधली जैसी चीजों पर लगाम लगी है. फिलहाल तमाम चीजों में केवाईसी को जरूरी कर दिया गया है. अब इसी चीज का फायदा साइबर ठग उठाने लगे हैं, पिछले दिनों केवाईसी से जुड़े फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग केवाईसी करने जा रहे थे लेकिन तभी उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया गया.
केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी
साइबर ठग केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को आसानी से निशाना बना रहे हैं. इसके लिए लोगों के फोन पर एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें बैंक का नाम या योजना का नाम लिखा होता है. कहा जाता है कि केवाईसी पूरी नहीं हुई है और बिना इसके आपके बैंकिंग से जुड़े काम बंद हो सकते हैं. कई लोग केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करते हैं और इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं.
मैसेज के अलावा कॉल पर भी ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं, इनमें कॉल कर ये कहा जाता है कि आपका केवाईसी पूरा नहीं है, इसके लिए फोन पर ही रहते हुए कुछ स्टेप्स बताए जाते हैं और एक लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करते ही आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं.
इन बातों का रखें खयाल
अगर आपके पास केवाईसी का कोई मैसेज आता है तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें. इसमें दिए गए लिंक पर भरोसा नहीं करना है. आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना है कि आपका केवाईसी पूरा है या फिर नहीं. इसके अलावा आप बैंक जाकर भी पता कर सकते हैं. अगर कोई कॉल पर आपसे केवाईसी करने के लिए कहता है तो आप सीधे मना कर दें और उसे कहें कि बैंक जाकर आप ये कर लेंगे. इन सभी बातों को आप अपने घर में मौजूद बुजुर्गों और बाकी लोगों को जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें - Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)