इन महिलाओं को नहीं मिलेगा 'माझी लाडकी बहिन' का लाभ, यहां जान लें क्या है शर्तें
Ladki Bahin Yojana: माझी लाडकी बहिन योजना में लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. इसके तहत राज्य की इन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. चलिए जानते हैं.
![इन महिलाओं को नहीं मिलेगा 'माझी लाडकी बहिन' का लाभ, यहां जान लें क्या है शर्तें ladki bahin yojana these women will not get benefits know the eligibility for the scheme इन महिलाओं को नहीं मिलेगा 'माझी लाडकी बहिन' का लाभ, यहां जान लें क्या है शर्तें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/1f60db00a50e0aa56b60f3d59623c2871721045147822907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ladki Bahin Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. जहां केंद्र सरकार अपने नागरिकों के लिए इतनी सारी योजनाएं लेकर आती है. तो वहीं भारत के तमाम राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए तरह-तरह की लाभान्वित योजनाएं लेकर आती हैं. मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है.
तो अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही महाराष्ट्र सरकार ने भी माझी लाडकी बहिन योजना शुरू कर दी है. जिसके तहत महिलाओं को मासिक तौर पर 1500 रुपये दिए जाएंगे. लेकिन इस योजना के तहत राज्य सरकार ने कुछ पत्रताएं तय की हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने पर ही योजना का लाभ मिल सकता है. योजना के तहत यह महिलाएं लाभ नहीं ले सकेंगी.
माझी लाडकी बहिन योजना में इन महिलाओँ को नहीं मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में अपने राज्य की महिलाओं को के आर्थिक लाभ देने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. योजना का नाम है माझी लाडकी बहिन योजना. यह योजना मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की तरह ही है. योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने खाते में 1500 रुपये भेजे जाएंगे. लेकिन इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से ज्यादा होगी. इसके साथ ही उन महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
जिनके घर में कोई टैक्स देने वाला व्यक्ति होगा. तो वहीं ऐसे परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी करने वाला या फिर जिसे पेंशन मिल रही हो उन्हें भी लाभ नहीं दिया जाएगा. ऐसे परिवार से आने वाली महिलाएं जिनके पास 5 एकड़ जमीन होगी उन्हें भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. तो वहीं जिन महिलाओं के घर में ट्रैक्टर को छोड़कर और कोई चार पहिया वाहन होगा वह भी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
माझी लाडकी बहिन योजना के तहत लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकती हैं. तो वहीं इसके साथ ही सेतु सुविधा केंद्र अप के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. जिन महिलाओं के पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है. वह महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र जाकर इस योजना के लिए आवेदन दे सकती है. योजना के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का फोटो, बैंक पासबुक और जन्म प्रमाण पत्र साथ ही विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे.
यह भी पढ़ें: भूलकर भी मत कर देना ये गलतियां, नहीं तो अटक जाएगी पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)