लाडला भाई योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, क्या होता है इसका प्रोसेस?
Ladla Bhai Yojana: लाडला भाई योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार युवाओं आर्थिक सहायता देगी. चलिए जानते हैं इस योजना के तहत कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है इसकी प्रक्रिया.
Ladla Bhai Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजना चलाती है. सरकार की यह अलग-अलग योजनाएं लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर लाई जाती है. जहां केंद्र सरकार कई योजना चलाती है. तो वहीं भारत की तमाम राज्य सरकारों द्वारा भी राज्य के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाती हैं. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पुरुषों के लिए एक नई योजना शुरू की है.
इस योजना का नाम है लाडला भाई योजना. यह राज्य में कुछ समय पहले ही शुरू की गई लाडली बहन योजना की तर्ज पर ही शुरू की गई है. इस योजना में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. तो वहीं सरकार रोजगार के लिए भी युवाओं को मौके उपलब्ध करवाएगी. चलिए जानते हैं इस योजना के तहत कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है इसकी प्रक्रिया.
यह लोग कर सकते हैं आवेदन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में लाडला भाई योजना की शुरुआत की है. लड़ना भाई योजना के तहत सरकार की ओर से युवाओं को आर्थिक राशि का लाभ दिया जाएगा हालांकि यह राशि एक निश्चित समय तक के लिए दी जाएगी. इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा 6000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे.
तो वहीं डिप्लोमा धारा युवाओं को सरकार की ओर से 8000 हजार रुपये प्रति महीने दिेए जाएंगे. इसके साथ ही जो लोग स्नातक कर चुके हैं उन्हें सरकार की ओर से 10,000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. योजना में 18 साल से लेकर 35 साल तक कि युवाओं को लाभ दिया जाएगा. इससे कम या ज्यादा की उम्र वाले लोग इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते.
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
बता दें महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई लाडला भाई योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को लेकर सरकार की ओर से फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. कहा यह जा रहा है कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. जिसके लिए जल्दी सरकार द्वारा एक वेबसाइट या एक पोर्टल जारी किया जाएगा. जिसकी सूचना सरकार द्वारा दे दी जाएगी.
इसीलिए युवाओं को फिलहाल इस योजना के तहत लाभ के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अब तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है कि कब लाडला भाई योजना शुरू की जाएगी. हालांकि आपको बता दें सरकार द्वारा इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए काम शुरू कर दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने का सबसे आसान तरीका, नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, चुटकियों में हो जाएगा काम