लाडली बहन योजना से कहीं आपका नाम भी तो नहीं हो गया बाहर, ऐसे चेक होगा स्टेटस
Ladli Behna Yojana Status: मध्य प्रदेश में करोड़ों महिलाओं को मिलता है लाडली बहना योजना में लाभ. लेकिन इन महिलाओं किया गया है बाहर. कहीं आपका नाम भी तो नहीं इसमें शामिल. ऐसे चेक करें स्टेटस.
Ladli Behna Yojana Status: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की योजनाओं का देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाएं महिलाओं के लिए भी चलाई जाती है. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती हैं.
साल 2023 में मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है. प्रदेश की लाखों महिलाएं इस योजना में लाभ ले रहे हैं. लेकिन अब इसमें लाभ ले रहीं कुछ महिलाओं को बाहर कर दिया है. इसमें कहीं आपका नाम भी तो नहीं शामिल. इस तरह चेक करें अपना स्टेटस.
इन महिलाओं के नाम किए जा रहे हैं बाहर
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना में फिलहाल 1.29 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं लाभ ले रही हैं. योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गईं है. हालांकि योजना में कुछ महिलाएं ऐसी भी शामिल हैं. जो पात्रताओं पर खरी नहीं उतरती. लेकिन बावजूद इसके इन्हें योजनाओं में लाभ मिल रहा है. सरकार अब ऐसी महिलाओं को चिन्हित करके उनके नाम योजनाओं से बाहर कर रही है. ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद महिलाओं को ही मिल सके. बाहर होने वाली इन महिलाओं में कहीं आपका नाम भी तो नहीं शामिल. ऑनलाइन घर बैठे ही आप चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए किन जगहों से मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, जान लें क्या है रेलवे की तैयारी
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजनाओं में सभी लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि महिलाओं को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजती है. लेकिन अब इसमें कई महिलाओं के नाम हटाए जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं आप अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट - https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में कितनी ले जा सकते हैं शराब? जान लीजिए ये नियम
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र नंबर दर्ज करना होगा. फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद OTP भेजने के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करने के बाद सर्च के का ऑप्शन पर क्लिक कर देना. इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति नजर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या गाड़ी बेचने के साथ फास्टैग भी हो जाता है ट्रांसफर? जान लीजिए नियम