Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना की अगली किस्त महिलाओं के खाते में पहुंचने वाली है. 10 जनवरी शाम तक सभी महिलाओं के खाते में इसकी रकम पहुंच जाएगी, हालांकि इस योजना के तहत आने वाली कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें ये रकम नहीं मिल पाती. तमाम कारणों से महिलाओं के खाते तक पैसे नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको ये बता रहे हैं कि अगर लाडली बहना योजना के पैसे आपके अकाउंट में नहीं आते हैं तो आप कहां और कैसे इसकी शिकायत कर सकते हैं.
क्या है लाडली बहना योजना?
मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को पूरे राज्य में "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’’ लागू करने की घोषणा की थी. जिसमें 1000 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को दिए जाते थे. रक्षा बंधन के मौके पर इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया. कहा गया कि ये योजना महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण और आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में कदम है. इस योजना के उत्तर अंतर्गत ऐसी महिलाएं आती हैं जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है. इसके अलावा टैक्सपेयर्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलता है.
इस योजना में आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, इसके बाद अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आईडी भरकर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर अपना स्टेटस देखा जा सकता है.
पैसे नहीं आने पर कहां करें शिकायत?
अब अगर किसी महिला के खाते में लाडली बहना योजना के पैसे नहीं पहुंचते हैं तो वो क्या कर सकती है? ऐसी महिलाओं को सबसे पहले अपनी केवाईसी चेक करनी होगी, देखना होगा कि केवाईसी संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी हुई हैं या फिर नहीं. महिलाएं सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकती हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. शिकायत सही पाए जाने पर आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें - PAN को आधार से लिंक नहीं करने वालों से सरकार ने वसूले इतने करोड़ रुपये, अब कितनी है लेट फीस?