Ladli Behna Yojana Installment: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को इन योजनाओं का फायदा होता है. भारत सरकार की बहुत सी योजनाएं महिलाओं को लेकर होती है. इन योजनाओं का सीधा लाभ महिलाओं को दिया जाता है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती हैं. साल 2023 में मध्य प्रदेश के सरकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी.


इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने हजार रुपये भेजे जाते थे. अब इस योजना में लाभ की राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई है. योजना की अब तक 16 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. इनमें बहुत सी लाभार्थी महिलाएं ऐसी हैं. जिन्हें किस्त के पैसे नहीं मिले है. अगर योजना में आपकी किस्त के पैसे अटक गए हैं तो तुरंत करें यह काम. 


नहीं आए पैसे तो करें यह काम


मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की तकरीबन 5 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए इन महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे भेज दिए जाते हैं. योजना की 16वीं किस्त 10 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी की थी. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में किन लोगों को ट्रैफिक चालान में मिलेगी छूट? जानें कब तक करना होगा भुगतान


अगर किसी महिला के खाते में योजना की 16वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको सबसे पहले अपनी केवाईसी चेक करनी होगी.  अगर केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं हुई है. तो ऐसे में यह आपकी किस्त अटकने के कारण हो सकता है. इसीलिए तुरंत अपनी केवाईसी कंप्लीट करवा लें. 


यह भी पढ़ें: 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड, कहां करना होगा आवेदन?


यहां भी की जा सकती है शिकायत


अगर किसी महिला की केवाईसी कंप्लीट है और उसके बावजूद किस्त के पैसे खाते में नहीं पहुंचे हैं. तो ऐसे में महिलाएं इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकती है. योजना के हेल्पलाइन नंबर  0755 2700800  पर काॅल करके महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं. इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती हैं. 


तो इसके अलावा ऑफिशियल पोर्टल पर भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. बता दें शिकायत दर्ज करवाने का समय महीने की 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक का है. आपकी शिकायत सही होती है. तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी और आपके पैसे खाते में भेज दिए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने के बचे हैं बस इतने दिन, तुरंत उठा लें फायदा