मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत मध्य प्रदेश में सरकार मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने जा रही है. इस योजना को लेकर कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा. इसके तहत मृत्यु होने पर दो लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.


पूर्व मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा


मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वंगीण विकास हेतु CM Ladli Behna Yojana की शुरुआत की है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं. लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्‍वावलम्‍बी बनाना, महिलाओं एवं उनपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है. जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में इस वक्त देश का सबसे सस्ता सिलेंडर मिल रहा है. जिसकी कीमत महज 450 रुपये है. इससे पहले राजस्थान में सरकार की ओर से 500 रुपये में सस्ता सिलेंडर दिया जा रहा था. 


3000 रुपये तक की मिलती है सहायता


बता दें कि लाडली बहन योजना के तहत मिलने वाली राशि 1250 तक ही सीमित नहीं है. यह धीरे-धीरे बढ़कर 3 हजार रुपये प्रति माह होगी. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि सरकार 1250 रुपए लाडली बहनों के खाते में हर महीने डाल रही है, इसे बढ़ाते हुए 3000 रुपये महीना तक ले जाने वाले हैं. हालांकि अब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं हैं.


लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें आवेदन


सबसे पहले आपको आवेदन के लिए योजना की वेबसाइट लाडली बहना योजना पर जाना होगा. वेबसाइट पर आते ही होम पेज पर आपको नया पेज दिखाई देगा जहां आपको अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करानी होगी. डीटेल्स भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने गरीब महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. और अपने घोषणा पत्र में कहा था कि की लाडली बहनों को अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. योजना के तहत टीकमगढ़ जिले की लक्ष्मी रैकवार योजना की पहली हितग्राही बनी थी. हालांकि अब इसे मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.


योजना के शुभारंभ मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए घोषणा करते हुए कहा था कि रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में उपलब्ध होगा. टीकमगढ़ जिले की जतारा केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और वन राज्य मंत्री राहुल सिंह ने लक्ष्मी रैकवार से 450 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई थी. 


यह भी पढ़ें: क्या किराएदार भी सूर्य घर योजना के लिए कर सकते हैं अप्लाई, क्या कहते हैं नियम?