Ladli Behna Yojna: महिलाओं को मिला लाडली बहना योजना का पैसा, जानें कैसे करना होता है आवेदन
Ladli Behna Yojna: लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई है. जिसके तहत राज्य की सभी बहनों के खाते में राशि डाली जाती है. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है.
![Ladli Behna Yojna: महिलाओं को मिला लाडली बहना योजना का पैसा, जानें कैसे करना होता है आवेदन Ladli behna yojana installment know which women will get scheme benefit Ladli Behna Yojna: महिलाओं को मिला लाडली बहना योजना का पैसा, जानें कैसे करना होता है आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/62fd3a29b53b594aed05df2e2a19cda21714977699615979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. प्रदेश की महिलाओं को इस योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार था. इस इंतजार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खत्म कर दिया है और 4 मई को लाडली बहनों के खाते में किस्त डाली गई.
योजना का उद्देश्य
लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की लड़कियों को पैसे देकर सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत लड़कियां अपनी शिक्षा पूरी कर सकती है. लड़कियों की आर्थिक सहायता कर सरकार उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त कराती है. यह योजना लैंगिक भेदभाव को कम करने और महिलाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण को सुधारने में काफी मदद करती है. इसके अलावा यह एक सामाजिक कल्याण योजना है, जो महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है.
इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए. यह योजना 21 साल के ऊपर की महिलाओं के लिए है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. योजना के तहत पंजीकृत होना चाहिए. आवेदन के लिए महिलाएं नजदीकी जन सेवा केंद्र या महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकती है. इसके अलावा महिलाएं ऑनलाइन lakshmi.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह योजना केवल मध्य प्रदेश राज्य में ही लागू की गई है जिसके तहत मध्य प्रदेश में रहने वाली महिलाओं को ही इसका लाभ मिल सकता है अधिक जानकारी के लिए आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755 2552255 पर भी कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आपके फोन में भी हमेशा लगा रहता है फोन कवर, आखिर ये कैसे पहुंचा रहा मोबाइल को नुकसान?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)