लाडली बहना योजना में कैसे कर सकते हैं अप्लाई, किन-किन डाक्यूमेंट्स की होती है जरूरत?
लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने के लिए पात्र उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी भी नीचे दी गई है.
हाल ही में लाड़ली बहना योजना काफी चर्चा में आई है. इस योजना का मकसद बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. लाडली बहना योजना के तहत एमपी की रहने वाली महिलाओं को एक लाख की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. ये सहायता दो किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त 50 हजार जन्म के समय दी जाती है. जबकि दूसरी किस्त 50,000 बेटी के 21 वर्ष की उम्र होने पर दी जाती है.
इन डाक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
ये काम है जरूरी
ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स के अलावा आवेदक को एक आवेदन पत्र भी भरना होगा. आवेदन पत्र को उम्मीदवार अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय से हासिल कर सकते हैं. इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आप आवेदक ऑनलाइन आवेदन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को योजना की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपको योजना की वेबसाइट पर जाकर "लाडली बहना योजना" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर आपको एक नया पेज दिखाई देगा.
- स्टेप 3: अब आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद आप "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
ऑफलाइन करें अप्लाई
ऑफलाइन मोड में अप्लाई करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने के बाद आप सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें. फिर आपको आवेदन पत्र को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें- अगर आपने इस तारीख तक नहीं अपडेट किया आधार कार्ड तो बाद में देना पड़ सकता है पैसा, जानें ऐसा क्यों?