Ladli Behna Yojana Installment Status: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार बहुत सी योजनाएं चलाती है. केंद्र सरकार ही नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. पिछले साल मध्य प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी.
इस योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को हर महीने हजार रुपये दिए जाते थे. इसके बाद मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योजना में मिलने वाले हजार रुपए की राशि को 500 रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है. योजना की अब तक कुल 17 किस्तें भेजी जा चुकीं हैं. आज योजना की 18वीं किस्त भेजी जाएगी. इन महिलाओं को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त इस तरह चेक किया जा सकता है योजना का स्टेटस.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाड़ली योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहन योजना के लाभ के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उसी के हिसाब से महिलाओं को लाभ दिया जाता है. लाडली बहना योजना में 60 साल के उम्र से ज्यादा की महिलाओं को लाभ नहीं मिलता है. इसके साथ ही इस योजनाओं में अविवाहित महिलाओं को लाभ नहीं मिलता है. जिन महिलाओं के परिवार की टोटल सालाना इनकम 2.5 लाख से ज्यादा है. उन्हें भी लाभ नहीं मिलता हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में लड़कियों का माप नहीं ले पाएंगे मेल टेलर! क्या कपड़े सिल सकते हैं? जान लीजिए जवाब
इसके अलावा जो महिलाएं इस योजना में आवेदन कर चुकी है. उनको भी कुछ पात्रताएं पूरी करनी जरूरी होती हैं. वरना उन्हें 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. लाडली बहना योजना में महिलाओं को ई केवाईसी करवानी जरूरी है. जिन महिलाओं ने ई केवाईसी नहीं करवाई हैं. उन्हें 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के स्टेटस से लेकर टिकट बुकिंग तक, रेलवे के इस सुपर ऐप से होगा हर काम- पढ़ें पूरी जानकारी
इस तरह चेक कर सकतें है स्टेटस
अगर आपको भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है. तो आप लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट - https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. https://cmladlibahna.mp.gov.in/ लिंक के होमपेज पर पहुंचने के बाद आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. इसके बाद आफको वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: पराली को जलाने की बजाय ऐसे ठिकाने लगा सकते हैं किसान, नहीं लगेगा दोगुना जुर्माना