Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में शामिल दो लाख महिलाओं को नहीं मिले पैसे, ऐसे चेक करें स्टेटस
Ladli Behna Yojana: दरअसल जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे, उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए, इसके लिए उन तमाम महिलाओं को अपना स्टेटस देखना होगा.
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना के तहत 10 जनवरी को आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के खाते में पैसे डाले गए. मौजूदा सीएम मोहन यादव ने 1250 रुपये की ये राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की. कुल 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में ये पैसे पहुंचे. हालांकि इस योजना के तहत आने वाली करीब दो लाख महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला, उनके खाते में योजना के पैसे नहीं आए. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ और इसे लेकर आप क्या कर सकते हैं.
दो लाख महिलाएं हुईं कम
दरअसल मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की चर्चित योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना भी है, जिसके तहत उन महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है जिनके परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से कम हो. साथ ही महिला की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए. चुनाव से पहले लाडली बहनों की संख्या करीब 1 करोड़ 31 लाख थी, लेकिन पैसा 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं तक ही पहुंचा. जिसके बाद योजना को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
केवाईसी होना जरूरी
अब हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे कौन से कारण हो सकते हैं. दरअसल जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचे, उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए. ऐसा कई कारणों से हो सकता है. इसका सबसे बड़ा कारण केवाईसी प्रोसेस का पूरा न होना होता है. किसी महिला ने केवाआईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो उसका आवेदन ही स्वीकार नहीं किया जाएगा. समग्र पोर्टल पर जाकर महिलाएं समग्र ई-केवाईसी की स्थिति देख सकती हैं.
इसके अलावा अगर आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत है या फिर इसी तरह की गलतियां हैं तो आपका पैसा आने में दिक्कत हो सकती है. इसके लिए आपको आधार अपडेट करवाना होगा. इसके अलावा आपका आधार और बैंक खाता भी लिंक होना चाहिए. cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकती हैं. अगर आपका आवेदन सही है और कोई कमी नहीं है और पैसा अब तक आपके खाते में नहीं पहुंचा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.