Ladli Lakshmi Yojana: बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च कवर किया जाता है. ऐसी ही एक योजना लाडली लक्ष्मी (Ladli Lakshmi Yojana) योजना है, जो बच्चियों के जन्म से लेकर शिक्षा का पूरा खर्च उठाती है. यह स्कीम मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की ओर से शुरू की गई स्कीम है. इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने 2007 में शुरू किया था, लेकिन अभी इसमें संशोधन करके लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Lakshmi Yojana 2.0) कर दिया गया है.  


लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana) के तहत बेटी के जन्म से लेकर पांच सालों तक सरकार 6-6 हजार रुपये करके लाडली योजना निधि में जमा करती है. इसके बाद जब बेटी कक्षा 6 में पहुंचती है, तो उसे आर्थिक सहायता के तौर पर 2 हजार रुपये दिया जाता है. वहीं अगर कक्षा 9 में बच्ची एडमिशन लेती है, तो सरकार 4000 रुपये की राशि देती है. इसके अलावा, जब बेटी 11 में प्रवेश लेती है तो 6000 रुपये और 12वीं में प्रवेश पर भी 6000 रुपये की राशि दी जाती है. 


25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि 
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ग्रेजुएशन में प्रवेश और अन्य किसी भी दो साल के कोर्स में एंट्री पर मध्य प्रदेश सरकार बेटियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है. वहीं अगर वह आगे एडमिशन नहीं कराती है, तो सरकार की ओर से यह राशि नहीं दी जाएगी. 


1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान 
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत 21 साल की आयु पूरी होने के बाद शादी के लिए सरकार 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान करती है. हालांकि यह अनिवार्य है कि बच्ची का एडमिशन 12वीं में हुआ हो और उसने 12वीं की परीक्षा दी हो. 


कौन ले सकता है लाभ 
1 जनवरी 2006 के बाद पैदा हुई कोई भी बच्ची इस योजना के तहत पात्र है. केवल मध्य प्रदेश के निवासियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही शर्त है कि बच्ची के माता-पिता टैक्स नहीं भरते हों. 


कैसे उठा सकते हैं लाभ 
- आपको सबसे पहले पर लिंक पर जाना होगा 
- इसके बाद लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र पर क्लिक करें.
- अब तीन ऑप्‍शन में से जनसामान्य विकल्‍प का चयन करें.
- पूरी जानकारी भरें और दस्‍तावेज अपलोड करें. 
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरकर पूछे गए सभी जानकारी को देना होगा. 
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 


Job Insurance: नौकरी जाने पर नहीं रहेगी खर्चे की ज्यादा चिंता, छंटनी के इस दौर में लें जॉब इंश्योरेंस कवर