Ladli Laxmi Yojana: सरकार की यह बेहतरीन योजना, बिटिया की शिक्षा के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये से ज्यादा की रकम
Ladli Laxmi Yojana: अगर आपकी भी बेटी है तो आप इस योजना के तहत 1 लाख से अधिक की राशि पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Ladli Laxmi Yojana: देश के लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाओं (Government Scheme) को चलाया जाता है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार ऐसी योजना का संचालन करती है, जिसके तहत जन्म से लेकर शिक्षा तक का खर्च (Education for girls) सरकार की तरफ से दिया जाता है. अगर आप भी ऐसे ही योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां एक ऐसी योजना के बारे में बताया जा रहा है, जो 1 लाख रुपये से अधिक की राशि देगी.
लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत सरकार बिटिया के शिक्षा का पूरा खर्च उठाती है. जन्म के बाद पांच वर्ष तक बिटिया को के नाम से किसी फंड में 6-6 हजार रुपये जमा किए जाते हैं यानी कि कुल 30 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है. इसके बाद, जब बेटी का एडमिशन 6वीं कक्षा में किया जाता है तो उसके खाते में 2000 रुपये की रकम भेजी जाती है.
9वीं से लेकर 12वीं तक के निवेश पर मिलता है पैसा
जब बिटिया का एडमिशन 9वीं क्लास में होता है तो 4 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. साथ ही 11वीं कक्षा में प्रवेश के दौरान बिटिया के बैंक अकाउंट में 6 हजार रुपये की राशि और 12वीं में एडमिशन के दौरान भी 6 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है. एडमिशन कराने के बाद ही यह राशि सरकार की ओर से दी जाती है. एडमिशन नहीं कराने पर यह राशि नहीं दी जाएगी.
शादी के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपये
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अगर बिटिया की उम्र 21 साल की हो जाती है तो सरकार की ओर से आखिरी भुगतान 1 लाख रुपये का किया जाएगा. यह राशि बिटिया के शादी के लिए दी जाती है.
कैसे कर सकते है अप्लाई
कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र जा सकता है. साथ ही लोक सेवा केंद्र से आवेदन भी करा सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन किया जा सकता है, लेकिन फॉर्म भरकर जिला कार्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र पर ही जमा करना होगा. आवेदन की जांच के बाद सरकार की ओर से 1.43 लाख रुपये का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
कौन ले सकता है लाभ
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जाती है, जिसका मतलब है कि केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा कोई भी दूसरे राज्य के लोग योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. साथ ही लड़की के माता—पिता करदाता नहीं होने चाहिए.
यह भी पढ़ें
Government Scheme: बेटी के जन्म पर माता-पिता को मिलेंगे 50 हजार रुपये, पर करना होगा यह काम