Lakhpati Didi Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. सरकार अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन योजनाओं को लाती है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीबों जरूरतमंदों के लिए होती है. सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर के भी पिछले काफी समय से प्रयासरत है. और महिलाओं को सभी क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए सरकार अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर भी आ रही है.
इसीलिए भारत सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देती है, वह भी बिल्बुल इंटरेस्ट फ्री. चलिए आपको बताते हैं किस तरह महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर अपना बिजनेस सेटअप कर सकती हैं.
लखपति दीदी योजना में सरकार देगी 5 लाख
भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल 15 अगस्त को लखपति दीदी योजना शुरू की थी. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाना है और उन्हें बिजनेस खड़ा करने में मदद करनी है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा स्वयं सहायता समूह ऐसे छोटे समूह होते हैं.
जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए बनाए गए होते हैं. इसमें कई महिलाएं शामिल होती हैं. अगर किसी महिला को अपना बिजनेस शुरू करना है तो वह स्वयं सहायता समूह जरिए अपने बिजनेस प्लान के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: मिस्ड कॉल या मैसेज से भी पता कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, यह है तरीका
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ना जरूरी
लखपति दीदी योजना में महिलाओं को लाभ देने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुदा होना जरूरी होता है. इस समूह में शामिल महिलाओं को सरकार की ओर से स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें फाइनेंशियल सहायता भी दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं की स्किल डेवलप की जाती है.
यह भी पढ़ें: पीएफ खाते में डेट ऑफ बर्थ है गलत, तो इस तरह कर सकते हैं सही, जानें पूरी प्रोसेस
इस तरह लोन के लिए आवेदन करें
लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ने के बाद महिला के बिजनेस प्लान बनाना होगा. उसके बाद वह बिजनेस प्लान स्वयं सहायता ग्रुप के जरिए सरकार को भेजा जाएगा. सरकार के अधिकारी एप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे. उसके बाद अगर एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाने के बाद 5 लाख रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, चाहिए होंगे बस ये दस्तावेज