Lakhpati Didi Yojana:  भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से सरकार यह योजनाएं लेकर आती है. पिछले कुछ और से महिला सशक्तिकरण को केंद्र सरकार द्वारा काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. और यह वजह है कि सरकार महिलाओं के लिए अलग से स्कीम लेकर आती है.


पिछले साल केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढ़ावा देना. उन्हें उद्योग खड़ा करने के लिए आर्थिक सहायता देना है. सरकार इस योजना के जरिए महिलाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन देती है. महिलाओं को इसके लिए कुछ शर्त है पूरी करनी होती है. चलिए आपको बताते हैं. 


क्या है लखपति दीदी योजना?


केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत से कदम उठाती है. लखपति दीदी योजना भी उसी के लिए एक प्रयास है. यह योजना स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं के लिए चलाई गई है. इस योजना के जरिए  महिलाओं की इनकम बढ़ाने में सहायता की जाएगी. महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.


उन्हें स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. और फिर खुद का व्यवसाय खड़ा करने के लिए बिना ब्याज के 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ना है. 


पूरी करनी होगी यह शर्त


लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के लिए कुछ पत्रताएं ते की गई हैं जो उन्हें पूरी करनी होती हैं. इस योजना में जो सबसे जरूरी शर्त है. वह यह है कि कोई भी महिला अगर इस योजना के तहत आवेदन देती है. तो उसके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी करने वाला सदस्य नहीं होना चाहिए. 


अगर ऐसा होता है तो फिर इस तरह की महिलाओं को योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा.  तो इसके साथ ही योजना के तहत सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. जिनके परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये या उससे कम हो. 3 लाख रुपये से ज्यादा सालाना इनकम वाली महिलाएं योजना में लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी. 


कैसे करें योजना में आवेदन?


लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को एक स्वयं सहायता ग्रुप के तहत व्यवसाय बिजनेस प्लान बनाना. होगा जैसे ही उनका बिजनेस प्लान बन जाएगा तो उस प्लान को स्वयं सहायता ग्रुप द्वारा सरकार को भेजा जाएगा सरकार के अधिकारी एप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे. उसके बाद अगर एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाता है तो योजना का लाभ दिया जाएगा और उसके तहत 5 लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: गलत यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने के कितनी देर बाद मिल जाता है रिफंड? ये हैं नियम