Lakshadweep Permit: मालदीव की जगह अब भारत के लोग लक्षद्वीप जाने की तैयारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरों के बाद से मालदीव के साथ विवाद शुरू हो गया, इसके बाद बायकॉट मालदीव का एक ट्रेंड शुरू हुआ. लोगों ने अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करवा दी और लक्षद्वीप जाने की बात कही, फिलहाल लक्षद्वीप में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी लक्षद्वीप जाने का मन बना चुके हैं तो आपको ये बात जानना जरूरी है कि यहां आप बिना परमिट के नहीं जा सकते हैं. 


परमिट होना है जरूरी
भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां जाने के लिए पहले परमिट लेना होता है. लक्षद्वीप भी ऐसी ही एक जगह है, जहां पहुंचने के लिए आपको पहले परमिट की जरूरत पड़ेगी. कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है और सफर के बीच में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप कहां और कैसे इस परमिट को बनवा सकते हैं, आइए हम आपको बताते हैं. 


कैसे बनेगा परमिट?
लक्षद्वीप के लिए देश के किसी भी हिस्से से सीधी फ्लाइट आपको नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको पहले कोच्चि जाना होगा. कोच्चि से लक्षद्वीप की दूरी करीब 440 किमी है. अगर आप कोच्चि पहुंच चुके हैं तो आपको यहां पर लक्षद्वीप प्रशासन का एक दफ्तर मिलेगा, जहां जाकर आप परमिट ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र और यात्रा की पूरी जानकारी देनी होगी.


इसके अलावा आप निकलने से पहले भी ऑनलाइन परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये परमिट 30 दिन तक के लिए मान्य होता है और इसे बनाने के लिए 300 रुपये लगते हैं. आपको ग्रीन टैक्स के भी करीब 300 रुपये चुकाने होंगे. आप लक्षद्वीप प्रशासन की वेबसाइट से अपना परमिट डाउनलोड कर सकते हैं. लक्षद्वीप जाने से करीब 10 दिन पहले आप ये काम पूरा कर लें.


ये भी पढ़ें - Flight Delay Rules: फ्लाइट डिले होने से लोग परेशान, एयरपोर्ट पर ये हैं आपके पांच अधिकार