Property Details Online: जब भी आप किसी प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करते हैं तो उससे पहले कई दिनों तक उसे लेकर रिसर्च होती है और पता लगाया जाता है कि कहीं ये फर्जी तो नहीं है. खासतौर पर जमीन के मामलों में ऐसा देखा गया है, जब एक ही जमीन को कई लोगों को बेच दिया जाता है. सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को होती है, जो दूसरे शहर या फिर कस्बे में जाकर जमीन खरीदते हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन घर बैठकर ही चेक कर सकते हैं कि ये जमीन किसके नाम है. यानी अगर कोई आपसे कह रहा है कि जमीन उसकी है, तो आप इस बात की पुष्टि कर सकते हैं. 


ऑनलाइन मिल जाएगी जानकारी
कुछ साल पहले तक ये जानकारी जुटाने के लिए कई चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमें पटवारी से लेकर राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल रहते थे. इन अधिकारियों से कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद ही आपको जानकारी दी जाती थी. अब आप ऑनलाइन ही खाता खतौनी और भूलेख की जांच कर सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि किसके नाम पर कितनी और कौन सी जमीन है. 


क्या है पूरा प्रोसेस
सबसे पहले आप जिस भी राज्य में रहते हैं आपको उसके राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने जिले की जानकारी देनी होगी और तहसील का नाम भी बताना होगा. इसके बाद आपको उस गांव का नाम चुनना होगा, जहां की जानकारी आप चाहते हैं. यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, इनमें से आप खातेदार के नाम के विकल्प को चुनें. इसके बाद आपको जमीन के मालिक के पहले अक्षर को टाइप करना होगा और तमाम नामों की लिस्ट सामने आ जाएगी. इस लिस्ट में आप उस नाम पर क्लिक करें जिसकी जानकारी आपको चाहिए. कैप्चा कोड वैरिफाई करने के बाद आपके सामने उस शख्स की पूरी डीटेल होगी, जिसमें पता चल जाएगी कि उसके नाम कितनी जमीन है. 


ये भी पढ़ें - PM Surya Ghar Yojana Subsidy: पीएम सूर्य घर योजना या फिर दिल्ली की सोलर पॉलिसी, किसमें मिल रही है ज्यादा सब्सिडी?