Land Survey Documents: 20 अगस्त से बिहार में लैंड सर्वे शुरू हो चुका है. बिहार के लगभग सभी गांव में यह सर्वे किया जाएगा. इस लैंड सर्वे के दौरान लोगों को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज दिखा दिखाने होंगे. जिस जमीन पर उनका मालिकाना हक साबित होगा. अगर कोई दस्तावेजों के माध्यम से जमीन पर अपना मालिकाना हक साबित नहीं कर पाता.


तो ऐसे में उसे व्यक्ति को तीन मौके दिए जाएंगे. इसके बाद हाई कोर्ट में जाने का भी मौका होगा. अगर आपके राज्य में भी कभी जमीन सर्वे होता है. तो आपको किस तरह तैयार करने होंगे सर्वे अधिकारियों को दिखाने के लिए अपने दस्तावेज. किस तरह बनवानी होगी अपनी वंशावली क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं. 


ऐसे तैयार करें लैंड सर्वे के लिए दस्तावेज


जब लैंड सर्वे होता है तब आपको दस्तावेजों के जरिए यह साबित करना होता है कि जो जमीन आपके नाम है. उस पर आपका मालिकाना हक कैसे आया. इसके लिए आपको जमीन से जुड़ी सभी जानकारी के दस्तावेज देने होते हैं. जिनमें जमीन किस प्रकार की है. जमीन कितनी है. 


जमीन पर आपका मालिकाना है कैसे आया. क्या आपको जमीन दान में मिली. या आपको जमीन विरासत में मिली. या फिर आपने किसी से खरीदी. इन सभी चीजों को साबित करने के लिए आपको उससे जुड़े संबंधित दस्तावेज दिखाने होते हैं. इसके साथ ही आपको वंशावली की जानकारी भी देनी होती है. 


वंशावली के लिए जरूरी काम


लैंड सर्वे के दौरान आपको वंशावली से जुड़ा एक फॉर्म भी जमा करना होता है. कई लोग वंशावली के लिए पूर्वजों की मृत्यु प्रमाण पत्र लगाते हैं. जबकि ऐसा करने की जरूरत नहीं है. वंशावली के लिए आपको अपने पूर्वजों की मृत्यु के बारे में जानकारी देनी होती है. जैसे किस साल में उनकी मृत्यु हुई.


और उसके साथ ही आपके गांव के मुखिया या सरपंच से लिखित में सत्यापन करवाना होता है. किसके साथ ही वंशावली में बहन और बेटी की जानकारी भी देनी होती है. अगर बहन और बेटी जमीन में हिस्सा नहीं ले रहीं है. तो उन्हें लिखित में अपनी स्वीकृति देनी होती है. 


कोई दिक्कत हो तो विभाग से ले सकते हैं मदद


जमीन सर्वे से जुड़े दस्तावेज जमा करते वक्त आपको कुछ समस्या आ रही हो. तो फिर आप अपने नजदीकी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के शिविर में जाकर अधिकारियों से सलाह ले सकते हैं. वह आपको गाइड करेंगे. 


यह भी पढ़ें: विस्तारा के पैसेंजर्स को कैसे मिलेंगे एयर इंडिया के फ्लाइट टिकट, इसके लिए क्या करना होगा?