LIC Policy Link With PAN: भारतीय जीवन बीमा निगम से अगर आपने भी पॉलिसी खरीद रखी है तो आपके लिए जरूरी जानकारी सामने आई है. एलआईसी ने नोटिफिकेशन जारी किया है और जानकारी दी है कि अगर ग्राहकों ने पैन कार्ड को LIC पॉलिसी से लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें, वरना एलआईसी पॉलिसी से जुड़े कामों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 


भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा है कि 31 मार्च 2023 से पहले एलआईसी पॉलिसी को जोड़ना अनिवार्य है. एलआईसी पॉलिसी धारकों को पैन कार्ड से पॉलिसी को लिंक कराने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं कैसे आप अपने एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक करा सकते हैं. 


एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाइन कर सकते हैं लिंक 


कस्टमर्स को एलआईसी इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर वे linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जा सकते हैं. यहां आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन तरीके से लिंक कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. 



  • सबसे पहले linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus टाइप करके सर्च करें और लॉगइन करें.

  • अब पॉलिसी नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें.

  • अब पैन कार्ड की डिटेल दर्ज कर लें. फिर कैप्चा भरकर सबमिट कर दें.

  • अब आपके डिस्प्ले पर पैन एलआई से लिंक की जानकारी दिख जाएगी. 


पैन कार्ड नहीं लिंक हो तो क्या करें 


अगर आपका पैन कार्ड एलआईसी से लिंक नहीं होता हैं तो आपको 'click here to register your PAN with us' पर जाना होगा. एक नया पेज ओपेन हो जाएगा. इस पेज पर आपको पूरी जानकारी भरनी होगी. अपने पैन को एलआईसी पॉलिसी से लिंक करने के लिए linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home पर लॉगिन करना होगा. 



  • लॉग इन करने के बाद जन्म तिथि और पैन की जानकारी भरें.

  • अब जेंडर विकल्प चुनें.

  • email ID, पैन डिटेल और पूरा नाम पैन कार्ड के आधार पर भरें.

  • इसके बाद मोबाइल नंबर, पॉलिसी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • अब क्लिक करके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.

  • ओटीपी के दर्ज करने के बाद आपकी एलआईसी पैन कार्ड से लिंक हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें


LIC Policy: जल्द ही बंद हो जाएगी एलआईसी की यह पॉलिसी, यहां चेक करें आखिरी डेट और योजना के डिटेल्स