LIC Saral Pension Scheme: सभी लोगों के जीवन में सेविंग एक बेहद जरूरी चीज होती है. नौकरी करते वक्त ही लगभग सभी लोग इस बात की पूरी तैयारी कर लेते हैं कि रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता ना करनी पड़े. ज्यादातर नौकरियां में आज भी लोगों को पेंशन की व्यवस्था नहीं होती. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं.
इसमें निवेश करने के बाद आपको हर महीने 12 हजार रुपये पेंशन मिलती रहेगी. यह स्कीम भारतीय बीमा निगम यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा संचालित की जाती है. इसका नाम है LIC सरल पेंशन प्लान. चलिए आपको बताते हैं इस पेंशन में किस तरह आपको हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपये.
एलआईसी सरल पेंशन प्लान स्कीम
एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसके बाद आपको हर महीने 12000 रुपये की पेंशन मिलती रहती है. उम्र में 40 साल से ज्यादा के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं. तो वहीं अधिकतम 80 साल तक के भारतीय नागरिक ही इसकी में निवेश कर सकते हैं. बता दें LIC की इस पाॅलिसी में एन्युटी खरीदनी होती है. जिसमें तिमाही के लिए कम से कम 3 हजार रुपये, छमाही के लिए 6 हजार रुपये और साल भर के लिए 12 हजार रुपये की एन्युटी लेनी होती है. अगर आपको मासिक पेंशन चाहिए तो आपको 1000 रुपये एन्युटी खरीदनी होगी. वहीं अगर आपको सालाना पेंशन चाहिए तो फिर इसके लिए आपको 12 हजार रुपये की एन्युटी खरीदनी होगी.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद निराश हो चुके पुरुषों के लिए ये हैं कानूनी विकल्प, जानें कैसे और कहां होगी सुनवाई
ऐसे मिलेगी 12 हजार रुपये की पेंशन
एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम भरना होता है. हालांकि उसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है. आप जितनी चाहें उतना प्रीमियम भर सकते हैं. उसी हिसाब से आपकी पेंशन तय होगी. इसमें आपको कम से कम 12000 रुपये सालाना की एन्युटी खरीदनी होती है. अगर आप इसे पाॅलिसी में 30 लाख रुपये एक मुश्त निवेश करते हैं. तो आपको पेंशन के तौर पर हर महीने 12388 रुपए मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को कैसे मिलेंगे एक हजार रुपये? केजरीवाल ने खुद बताया रजिस्ट्रेशन का तरीका
LIC की इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा. वहां जाकर आपको इस पाॅलिसी में अप्लाई करना होगा. बता दें इस पाॅलिसी के तहत आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, फ्री में आधार अपडेट करने की तारीख बढ़ाई गई