Digital Life Certificate: इस आसान प्राॅसेस से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, वरना रुक जाएगा पेंशन का पैसा
Jeevan Pramaan Patra: जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के जीवित रहने का प्रमाण है. इसके बिना पेंशन का लाभ नहीं मिल सकता है.
Jeevan Pramaan Patra: पेंशनभोगियों को लाभ देने के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा (Jeevan Praman Patra) करना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पेंशन का पैसा रुक सकता है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन प्रमाण पत्र जमा (Life Certificate Submited) करने के लिए कई तरीके दिए गए हैं. ऑनलाइन से लेकर आप बैंक या संबंधित संस्था के ब्रांच में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के जीवित रहने का प्रमाण है. जीवन प्रमाण पेंशनभोगी के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए आधार का उपयोग करता है. अगर दिए गए आधार का वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) गलत होता है तो आपको दोबारा से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ सकता है. सफल प्रमाणीकरण के बाद डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट (Life Certificate Submit) होता है और लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्टोर हो जाता है. 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का अंतिम दिन है.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए जरूरी चीजें
जीवन प्रमाण पोर्टल के तहत अगर आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराते हैं, तों आपके पास आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर होना चाहिए. इन चीजों की मदद से आप लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से जमा करा सकते हैं.
जीवन प्रमाण पोर्टल के तहत कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
जीवन प्रमाण पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करें आप जीवन प्रमाण पत्र का एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और फिर डीएलसी जनरेट करने के लिए क्लाइंट प्रोग्राम इंस्टाॅल कर सकते हैं. यह काम आप डेस्कटाॅप, स्मार्टफोन या टैबलेट से कर सकते हैं. आइए जानते हैं लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का स्टेप बाय स्टेप प्राॅसेस
- आवेदन डाउनलोड करने के बाद आप आधार संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के बाद आप नाम और ईमेल आईडी दर्ज करके ‘फिंगर स्कैनर‘ पर क्लिक करें.
- अब आप फिंगर स्कैन करने के साथ ही आंख की आइरिस स्कैन करना होगा.
- अथेंटिफिकेशन हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का एसएमएस आ जाएगा, जिसे आप आसानी से पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Life Certificate: पेंशन लेने वालों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बचे 3 दिन, जानिए क्या है तरीका