Indian Railway News: मध्य प्रदेश के बुधनी-बरखेड़ा के बीच चल रही तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत तीसरी टनल में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है. इस परियोजनामें आरवीएनएल ने 05 सुरंगों में से 200 मीटर की लंबी तीसरी सुरंग का निर्माण कार्य जनवरी 2020 में पूरा कर लिया था. इसके बाद लाइनिंग का काम शुरू हुआ था. जो सितंबर तक पूरा कर लिया गया है. रेलवे इंजीनियरों के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत चुनौती भरा था. क्योंकि यह टनल पहाड़ों के बीच सुंरग का निर्माण करके तैयार की जा रही है. जिसमें तीनों रेलवे लाइन गुजरेंगी. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर कैसे यात्रियों के समय की बचत होगी.
नई दिल्ली से चेन्नई तक है यह रेलवे लाइन
मध्य प्रदेश के जिस बुधनी-बरखा तीसरी रेल लाइन परियोजना का काम चल रहा है. यह रेलवे लाइन नई दिल्ली से चेन्नई तक बिछी हुई है. तीसरी रेलवे लाइन के डालने से नए प्रोजेक्ट चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में बरखेड़ा-बुधनी इटारसी-भोपाल के बीच पड़ता है. यहां के घाट सेक्शन में पांच सुरंग बनाई जानी हैं. जिनमें से तीन सुरंगें बन चुकी हैं.
यह है सुरंगों की लंबाई
पांच सुरंगों में से सिर्फ तीन सुरंगों पर काम चल रहा है. पहली सुंरग 1080 मीटर लंबी है. जबकि सुरंग 05 की लंबाई 200 मीटर है. टनल 04 की लंबाई 140 मीटर है. जिस पर काम चल रहा है. इनका निर्माण आधुनिक तकनीक पर किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश में पहला है ऐसा प्रोजेक्ट
बरखेड़ा-बुधनी घाट सेक्शन में जो सुरंगों का निर्माण हो रहा है. इनमें से तीन टनल डबल ट्रैक वाली हैं. जबकि बाकी टनल तीन ट्रैक वाली हैं. तीन ट्रैक वाली टनल मध्यप्रदेश में पहलीबार तैयार की जा रही है. इनके अलावा 05 ओवरपास और 20 अंडरपास भी तैयार हो रहे हैं. यहां जानवरों के लिए स्टॉप डैम भी बनाया जा रहा है. यहां जानवर अपनी व्यास बुझा सकेंगे.
यह भी पढ़ें-