Loan After Retirement: सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट नौकरी रिटायरमेंट एक ऐसा सत्य है जो हर इंसान को भोगना पड़ता है. यहां तक की खुद का बिजनेस करने वाले लोग भी रिटायरमेंट लेते हैं. ऐसे में सरकार आपके पीएफ के पैसे आपके रिटायरमेंट के बाद आपको वापस लौटा देती है, लेकिन कई बार लोगों को रिटायरमेंट के बाद भी लोन की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर लोगों का यही सवाल होता है कि क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन ले सकते हैं और अगर ले सकते हैं तो कितना ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.


कौन देता है लोन और कितना मिलता है


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआई पेंशनल लोन के जरिए कोई भी लोन ले सकता है. इसके तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है, जो रिटायर हो चुके हैं और पेंशन से अपना गुजारा कर रहे हैं. 76 साल से कम उम्र के लोगों को ये लोन दिया जाता है. इसके लिए आपका पेंशन अकाउंट स्टेट बैंक में होना चाहिए. इसके साथ ही आप का ऋण इतिहास भी क्लियर होना चाहिए. रिटायरमेंट के बाद आप 14 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.



कितने समय के लिए मिलता है लोन


एसबीआई की इस स्कीम के तहत आपकी उम्र के हिसाब से आपको लोन दिया जाता है. अगर आपकी उम्र 72 साल से कम है तो आपको 5 साल तक के लिए लोन दिया जा सकता है. वहीं 72 से 74 साल तक की उम्र वाले लोगों को चार साल तक का लोन मिल सकता है. इसके अलावा 74 से 76 साल वालों को दो साल के अंदर ही अपना पूरा लोन बैंक को लौटाना होता है.अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक जाकर आवेदन करना होगा, इसके अलावा एसबीआई का योनो एप्लिकेशन भी आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज आपको बैंक में जाकर जमा कराने होते हैं. 


इतना देना होता है ब्याज


रिटायर हो चुके लोगों के लिए सरकारी बैंक लोन तो देते हैं लेकिन इसके बदले आपसे ब्याज भी वसूलते हैं. एसबीआई की ब्याज दर 11 प्रतिशत शुरू होती है और बढ़ते हुए 15.30 प्रतिशत तक हो सकती है. हालांकि अब कई सारे बैंकों ने रिटायर्ड कर्मचारियों को लोन देना शुरू कर दिया है. कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज दर 10.99 प्रतिशत, आईसीआईसीआई की 10.80 प्रतिशत तो वहीं पीएनबी 10.44 से 17.30 प्रतिशत तक है.


यह भी पढ़ें: 'मेरा बालम थानेदार...' गाने पर पिस्टल लहराते हुए गर्लफ्रेंड ने बनाई रील, खुशी से झूमता रहा बगल में बैठा पुलिसवाला