Government Loan Schemes: केंद्र सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं.  अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं. अक्सर लोगों को जब अपना बिजनेस शुरू करना होता है. तब उन्हें पैसे उधार लेने पड़ते हैं. 


या फिर जब वह अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं तब उन्हें पैसे चाहिए होते हैं. ऐसे में अगर वह बैंक से नॉर्मल लोन लेते हैं. तोउन्हें बहुत ब्याज भी देना पड़ता है. लेकिन सरकार की कुछ योजनाएं हैं. जिनमें बिना ब्याज के लोन दिया जाता है. चलिए जानते हैं कौनसी हैं यह योजनाएं. 


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में इस योजना को शुरू किया था. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना ब्याज के लोन मुहैया कराया जाता है. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाता है. इस योजना के जरिए 10000 से लेकर 50000 रुपये तक लोन दिए जाने का प्रावधान है. योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी स्ट्रीट वेंडर अपने नजदीकी बैंक जाकर. इसके लिए संपर्क कर के  आवेदन दे सकता है. 


लखपति दीदी योजना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को इस योजना को शुरू किया था. इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था. इस योजना के लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलता है. योजना के तहत महिलाओं को पहले ट्रेनिंग दी जाती है. और उसके बाद उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए 1 लाख से 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है. यानी लोन दिया जाता है जो कि बिना ब्याज के होता है. 


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना


केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत बिजनेस करने के लिए उद्यमियों को लोन दिया जाता है. हालांकि यह लोन ब्याज मुक्त नहीं होता है. लेकिन इसमें बेहद कम ब्याज लगता है. इसलिए अगर कोई बिजनेस के nfS लोन लेना चाहता है. तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी ले सकता है.  इस लोन के लिए तीन कैटेगरी है जो शिशु, किशोर और तरुण हैं. शिशु लोन 50,000 तक का होता है. किशोर लोन 50,000 से लेकर 5 लाख. तो वहीं तरुण लोन 5 लाख से 10 लाख तक दिया जा सकता है. 


यूपी सरकार देगी ब्याज मुक्त लोन 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने के लिए ब्याज मुक्त लोन देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार हर साल एक लाख युवाओं को स्टार्टअप के लिए ₹500,000 तक फ्री ब्याज लोन देगी.उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान नाम की इस योजना को जल्द ही लागू करने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Sukanya Yojana: बेटी को 21 साल बाद मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये, पांच साल की उम्र से इस योजना में शुरू करें निवेश