60 साल की उम्र के बाद कितना मिल सकता है लोन? ये है नियम
Loan Scheme For Senior Citizens: 60 साल से ज्यादा की हो चुकी है उम्र और लेना चाहते हैं लोन. तो चलिए आपको बताते हैं 60 साल की उम्र के बाद आपको कितना लोन मिल सकता है.
![60 साल की उम्र के बाद कितना मिल सकता है लोन? ये है नियम loan scheme options for senior citizens above 60 years know the rules 60 साल की उम्र के बाद कितना मिल सकता है लोन? ये है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/2408d3e27749c9208d5751ee0057db4e1721207992416907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loan Scheme For Senior Citizens: किसी को भी जीवन में अगर पैसों की जरूरत होती है तो वह बैंक से लोन ले लेता है अलग-अलग जरूरत के हिसाब से बैंक लोगों को लोन मुहैया करवाते हैं. लेकिन लोन लेने के लिए कई बार बैंक आपसे कोलेटरल के तौर पर कुछ चीज सिक्योरिटी के तौर पर रख लेता है. लोन लेने के लिए बैंक और भी मापदंड तय करता है. अगर कोई पर्सनल लोन ले रहा है.
तो फिर बैंक उसकी कितनी नौकरी बची है. उस हिसाब से लोन देती है. लेकिन सीनियर सिटीजंस को लोन लेने के लिए थोड़ी दिक्कत होती है क्योंकि वह नौकरी नहीं कर रहे होते. ऐसे में उन्हें लोन देने वाले बैंक लोन सिक्योरिटी को लेकर थोड़े सजग होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 60 साल की उम्र के बाद आपको कितना लोन मिल सकता है.
इन चीजों पर निर्भर होती है लोन की राशि
60 साल से ऊपर का कोई भी सीनियर सिटीजन अगर लोन के लिए अप्लाई करता है. तो उसको दिए जाने वाले लोन की राशि उसकी पेंशन के अमाउंट के हिसाब से तय की जाती है. जिस प्रकार कोई 30-40 की उम्र में पर्सनल लोन लेता है. तो उसकी सैलरी के हिसाब से उसे पर्सनल लोन दिया जाता है. उसी प्रकार सीनियर सिटीजंस को उनकी पेंशन के आधार पर लोन दिया जाता है. इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर भी चेक किया जाता है. अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है तो ज्यादा राशि मिलने की संभावना रहती है. तो वहीं बैंक रीपेमेंट कैपेसिटी भी चेक करते हैं.
सिक्योर्ड लोन मिल जाता है आसानी से
सीनियर सिटीजंस को लोन देने में बैंक को जो सबसे बड़ा खतरा होता है वह सिक्योरिटी को लेकर होता है. क्या सीनियर सिटीजन लोन को सही समय पर चुका पाएंगे या नहीं. लेकिन अगर कोई सीनियर सिटीजन गोल्ड, प्रॉपर्टी या फिर एफडी के ऐवज लोन लेता है. तो बैंक से जल्दी अप्रूवल मिलेगी गुंजाइश रहती है. क्योंकि फिर बैंक लोन न चुका पाने की की स्थिति में उस ऐसेट से लोन की रकम की भरपाई कर सकती है.
ब्याज दर चेक करके ही लें लोन
किसी को भी लोन लेते वक्त हमेशा अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों को चेक कर लेना चाहिए. कोई बैंक बहुत ज्यादा ब्याज दर पर लोन देता है. तो कोई बैंक आपको काफी कम ब्याज दर पर भी लोन लिया करवा देता है. तो इसके साथ ही सीनियर सिटीजंस को लोन लेते वक्त उसकी अवधि को भी ध्यान में रखना चाहिए. क्योंकि अगर अवधि कम होगी तो उसकी ईएमआई ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें: एक परिवार से कितनी लड़कियों का खुल सकता है सुकन्या खाता? 8.2 परसेंट का मिलता है ब्याज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)