Local Train Ticket Insurance: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. जिसके लिए भारतीय रेलवे को हजारों ट्रेनें चलानी होती हैं. ट्रेन से सफर करना काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. तो इसके साथ ही ट्रेन की टिकट आपको फ्लाइट के बनिस्बत काफी कम दाम में मिल जाती है. इसीलिए भारत में ज्यादातर यात्री ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन में ज्यादातर लोग रिजर्वेशन करवाकर में सफर करते हैं.
क्योंकि आरक्षित कोचों में ज्यादा भीड़ नहीं होती. और सफर बड़ी आसानी से पूरा हो जाता है. तो इसके साथ ही जब आप रिजर्वेशन करवाते हैं. तो आपको रिजर्वेशन के दौरान ऑनलाइन बुकिंग पर इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है. यानी अगर ट्रेन में कोई हादसा होता है तो फिर आपको इंश्योरेंस भी मिल जाता है. इसी बीच लोगों के मन में यह सवाल भी आता है क्या लोकल ट्रेन की टिकट में भी इंश्योरेंस के पैसे शामिल होते हैं. चलिए आपको देते हैं इसका जवाब.
नहीं होता लोकल ट्रेन की टिकट में इंश्योरेंस
भारतीय रेलवे सिर्फ ऑनलाइन आरक्षित ट्रेनों में ही आपको इंश्योरेंस की सुविधा देती है और वह भी वैकल्पिक सुविधा होती है. वहीं अगर लोकल ट्रेनों की बात की जाए तो उन में आपको यह सुविधा नहीं मिलती. यानी अगर लोकल ट्रेन के साथ कोई हादसा होता है. तो उसमें सफर कर रहे हैं यात्रियों को रेलवे की ओर से इंश्योरेंस की सुविधा नहीं दी जाती. हालांकि हादसे में घायल और मृत यात्रियों को रेलवे और भारत सरकार की ओर से मुआवजा जरूर दिया जाता है. और न ही लोकल ट्रेनों की टिकट में आपके इंश्योरेंस के पैसे कटते हैं.
यह भी पढ़ें: एक ग्राम सभा से कितने लोगों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ
ऑनलाइन रिजर्वेशन में मिलता है ऑप्शन
रेलवे की ओर से इंश्योरेंस की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को मिलती है. यह सुविधा आपको स्लीपर और एक दोनों ही कोचों में मिलती है. इसके लिए जब आप अपनी आईआरसीटीसी की आईडी से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं या किसी से करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: बिल्डिंग गिरने पर मजदूरों की हो जाती है मौत, क्या उन लोगों का भी होता है कोई इंश्योरेंस?
तो वहां आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है. जिस पर यस करने के बाद आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिल जाती है. इसके लिए आपको 0.45 पैसे चुकाने होते हैं. अगर आप ऑप्शन पर जो करते हैं तो फिर आपको आप इंश्योरेंस की सुविधा नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 18 साल की लड़कियों के खाते में कैसे आएंगे मंईयां सम्मान योजना के पैसे? करना होगा ये काम